menu-icon
India Daily

'अवैध मस्जिदों और मदरसों की बाढ़... न धर्म बचेगा, न धन...', CM नीतीश पर गरजे गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने अवैध मदरसों को बंद करने की मांग करते हुए कहा कि बिहार में 3000 से ज्यादा मदरसे हैं. उनमें से कई मदरसे अवैध रूप से संचालित किये जा रहे है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को अवैध मदरसों को बंद करना चाहिए.  

Avinash Kumar Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

हाइलाइट्स

  • 'अवैध मस्जिदों और मदरसों की बाढ़.. न धर्म बचेगा, न धन..'
  • CM नीतीश पर गरजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

नई दिल्ली: बिहार के मदरसों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने अवैध मदरसों को बंद करने की मांग करते हुए कहा कि बिहार में 3000 से ज्यादा मदरसे हैं. उनमें से कई मदरसे अवैध रूप से संचालित किये जा रहे है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को अवैध मदरसों को बंद करना चाहिए.  

'20 सालों में धर्म और धन भी खतरे में...' 

गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट में कहा "बांग्लादेश और नेपाल की सीमा से लगे बिहार में अवैध मस्जिदों और मदरसों की बाढ़ आ गई है. देश की आंतरिक सुरक्षा को देखते हुए यह बड़ी चिंता का विषय है. बिहार में 18 फीसदी मुसलमानों की आबादी है. ऐसे में अवैध मदरसों को बंद किया जाना चाहिए और वैध मदरसों में विज्ञान की शिक्षा दी जानी चाहिए. सीएम नीतीश कुमार को सिर्फ वोट की चिंता से हटकर इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया तो आने वाले 20 सालों में धर्म और धन भी खतरे में पड़ जाएगा और इसके इसके दोषी सीएम नीतीश और लालू यादव होंगे"

'क्या मजार पर चादरपोशी करने से PM बनने का सपना होगा पूरा?'

ये पहला मौका नहीं है जब गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. बीते कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की ओर से मजार पर चादरपोशी करने को लेकर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मजार पर चादर चढ़ा लें, मक्का मदीना हज के लिए भी चले जाएं लेकिन वो कभी भी पीएम नहीं बन सकते. वे मुंगेरीलाल का हसीन सपना देखना छोड़ दें"