menu-icon
India Daily

घने कोहरे से ढकी राजधानी दिल्ली, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित  

इंडिगो एयरलाइंस ने देर रात 1.05 बजे एक ट्वीट में बताया कि कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानें रोक दी गई थीं, उन्होंने यह भी कहा कि उड़ान संचालन शुरू होने के बाद भी हवाई क्षेत्र में भीड़-भाड़ की वजह से देरी हो सकती है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Delhi Flights
Courtesy: x

Delhi Flights:  दिल्ली-NCR में शनिवार को घने कोहरे ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. इंडिगो एयरलाइंस ने कोहरे के कारण कुछ समय के लिए फ्लाइट्स के आवागमन को रोक दिया, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई. इसके अलावा, मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है, विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आ रही है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता कम हो गई और यातायात प्रभावित हुआ. इसके परिणामस्वरूप IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन बाधित हुआ, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

इंडिगो ने ट्वीट करके दी जानकारी

इंडिगो एयरलाइंस ने देर रात 1.05 बजे एक ट्वीट में बताया कि कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानें रोक दी गई थीं, उन्होंने यह भी कहा कि उड़ान संचालन शुरू होने के बाद भी हवाई क्षेत्र में भीड़-भाड़ की वजह से देरी हो सकती है. एयर इंडिया ने भी एक ट्वीट के जरिए बताया कि घने कोहरे की वजह से दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है.

दिल्ली का तापमान गिरा

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो 3 जनवरी की तुलना में थोड़ा अधिक है. हालांकि, कोहरे का असर पूरे दिन बना रहेगा और आने वाले दिनों में दिल्ली में सर्दी और बढ़ने की संभावना है. जनवरी महीने में ठंडी हवाएं और शीतलहर का असर बढ़ सकता है, साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है.

शुक्रवार रात से ही दिल्ली में छाया घना कोहरा

दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात से ही घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई थी. इस कारण 400 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और अधिक घने कोहरे की संभावना जताई है.