कोहरे की गिरफ्त में उत्तर भारत, दिल्ली से बिहार तक IMD का सख्त अलर्ट; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में घना से बहुत घना कोहरा और शीतलहर का असर तेज हो गया है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है.

Gemini
Reepu Kumari

नई दिल्ली: उत्तर भारत में सर्दी एक बार फिर तेज हो गई है. पहाड़ी राज्यों में हुई ताजा बारिश और बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ दिखाई दे रहा है. दिल्ली, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं के साथ कोहरा छा गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं. शीतलहर के कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका जताई गई है.

IMD का अलर्ट और कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब में 27 दिसंबर तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 24 से 27 दिसंबर के दौरान सुबह और रात के समय कोहरा छाने की संभावना है. इस दौरान दृश्यता में भारी गिरावट देखी जा सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज

दिल्ली में सोमवार की सुबह घने कोहरे और तेज ठंड के साथ हुई. दिन चढ़ने के बाद धूप जरूर निकली, लेकिन सर्द हवाओं से ठंड बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रह सकता है. हवाओं की रफ्तार 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे जैसी स्थिति

उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरा है. लखनऊ से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक गलन वाली ठंड महसूस की जा रही है. पछुआ हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. 23 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन कई इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है, जिससे कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है.

बिहार में ऑरेंज अलर्ट, बढ़ी परेशानी

बिहार में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और मध्य हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. इसे देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

झारखंड में तापमान गिरा, छह दिन तक असर

झारखंड के 16 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले छह दिनों तक धुंध और ठंड का असर बना रहेगा. अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के कई जिलों में पारा 20 डिग्री से नीचे चला गया है, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस हो रही है.