menu-icon
India Daily

दिल्ली में अभी से गर्मी का कहर, मार्च में ही 40 डिग्री के पार जाएगा पारा, जानें कब मिलेगी राहत?

27 से 29 मार्च तक हवा तो चलेगी. हालांकि बारिश के आसान कम हैं. मौसम विभाग की माने तो 26 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूतम तापमान 17 से 19 डिग्री तक रह सकती है. वहीं 15 से 28 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi Weather
Courtesy: Social Media

देश की राजधानी दिल्ली में तापमान अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी. दिन ने तेज धूप ने गर्मी बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक हो पहुंचेगा. दिल्ली के साथ नोएडा में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. 27 मार्च से मौसम बदल जाएगा. दो दिन तेज हवाएं चलेंगी. 

27 से 29 मार्च तक हवा तो चलेगी. हालांकि बारिश के आसान कम हैं. मौसम विभाग की माने तो 26 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूतम तापमान 17 से 19 डिग्री तक रह सकती है. वहीं 15 से 28 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 

कई इलाकों में तेज बारिश की भी संभावना है. देश के अन्य राज्य 25 से 27 मार्च के दौरान हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है. उत्तराखंड़ में 26 और 27 मार्च को बारिश हो सकती है. पड़ोसी राज्यों में बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी. 

दिल्ली में भी आने वाले दिनों में हवा चलेगी. 27 से 29 तक हवा चलेंगी. हवा तेज होगी और इससे गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 30 और 31 मार्च को तापमान 35 से 37 डिग्री रहेगी. न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी.