menu-icon
India Daily

'पंजाबियों को बदनाम कर रही है दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग',  भगवंत मान ने EC  की रेड का किया दावा

भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा वाले खुले आम पैसे बांट रहे हैं पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को कुछ नहीं दिख रहा है. चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम कर रही है जो कि बहुत निंदनीय है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'पंजाबियों को बदनाम कर रही है दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग',  भगवंत मान ने EC  की रेड का किया दावा

चुनाव आयोग के दावे का खंडन करते हुए  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि चुनाव आयोग की टीम दिल्ली में उनके कपूरथला हाउस पर रेड करने पहुंची है. भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा वाले खुले आम पैसे बांट रहे हैं पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को कुछ नहीं दिख रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम कर रही है जो कि बहुत निंदनीय है.

इससे पहले चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा था कि चुनाव आयोग ने पंजाब के मुख्यंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस पर कोई छापा नहीं मारा है.

आप के स्टार प्रचार हैं मान

बता दें कि मान के आवास पर ये छापेमारी ऐसे समय में की गई है जब दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा का चुनाव है और भगवंत मान आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

आतिशी के समर्थन में किया रोड शो
जब इलेक्शन कमीशन मान के कपूरथला हाउस पर छापेमारी करने पहुंचा उस समय मान कालकाजी विधानसभा सीट पर आप की उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के समर्थन में रोड शो कर रहे थे.   भगंवत मान के दिल्ली आवास पर रेड की खबर की पुष्टि CM आतिशी ने भी की है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा कि दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुच गई है. भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं, वो नहीं दिखता. बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं. वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख को जवाब देंगे.

दिल्ली में चुनाव अपने आखिरी मोड़ पर पहुंच चुका है. 5 जनवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसमें अब एक हफ्ता भी नहीं बचा है. राजधानी में चौथी बार सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार जनसभा और प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. 

छापेमारी पर क्या बोला चुनाव आयोग
रिटर्निंग अधिकारी ओपी पांडे ने बताया कि cVIGIL app पर हमें नोट बांटे जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद हमने मान के आवास पर छापेमारी की. उन्होंने कहा, 'हम कपूरथला हाउस की जांच कर सकते हैं. घर के कमरों के दरवाजों पर ताले थे...तलाशी नहीं ली जा सकी.'