कोई रियायत नहीं..नशे में गाड़ी चलाने पर लगेगा भारी जुर्माना, नए साल पर दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम में इन जगहों हुए रूट डायवर्जन

नए साल 2026 के जश्न को लेकर दिल्ली एनसीआर में सख्त सुरक्षा और ट्रैफिक नियम लागू किए गए हैं. नोएडा में बीएनएस 163, गुरुग्राम में ड्रंक ड्राइविंग पर भारी जुर्माना और दिल्ली में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन किए गए हैं.

Pinterest
Km Jaya

नई दिल्ली: नए साल 2026 के स्वागत को लेकर दिल्ली एनसीआर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सख्त कदम उठाए गए हैं. जगह जगह ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए गए हैं और नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है.

नोएडा में प्रशासन ने बीएनएस 163 के तहत आदेश लागू किया है जो बुधवार और गुरुवार तक प्रभावी रहेगा. इस आदेश के तहत बिना अनुमति किसी भी तरह के कार्यक्रम या आयोजन पर पूरी तरह रोक रहेगी. प्रशासन ने साफ कहा है कि नियम तोड़ने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला भीड़ नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है.

गुरुग्राम पुलिस ने क्या जारी की एडवाइजरी?

गुरुग्राम पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यहां वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जा सकेंगे. सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. ड्रंक ड्राइविंग के मामलों में 10 हजार रुपये का जुर्माना और तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जाएगा. शहर के अलग अलग हिस्सों में ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं.

दिल्ली में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?

दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. कनॉट प्लेस और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल कर सुरक्षा तैयारियों को परखा गया. इस दौरान संदिग्ध बैग मिलने की स्थिति में पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की प्रतिक्रिया की जांच की गई. दिल्ली पुलिस के अनुसार बुधवार शाम सात बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी जाएगी. केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश मिलेगा जिनके पास रेस्टोरेंट या बार की पूर्व बुकिंग होगी.

नए साल की रात ये रास्ते रहेंगें बंद?

नए साल की रात मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, पटेल चौक, गोल मार्केट, विंडसर प्लेस, आरके आश्रम मार्ग और मिंटो रोड से आगे वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी. कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में सिर्फ पास धारक वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे. गलत पार्किंग करने वालों के वाहन टो किए जाएंगे और चालान काटा जाएगा.

भारी भीड़ की स्थिति में इंडिया गेट और सी हेक्सागन इलाके में वाहनों की एंट्री रोकी जा सकती है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक उपयोग करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है.