menu-icon
India Daily

मां ने नहीं दी कनाडा जाने की इजाजत, बेटे ने कर दिया घिनौना काम, जानेंगे तो ठनक जाएगा कपार

एक मां ने जब अपने बेटे को कनाडा जानें से मना किया तो बेटे ने अपनी मां को मौत की सजा सुना दी. मां बस इतना चाहती थी कि वो पहले शादी कर ले. उसके बाद जाए. पूरा मामला क्या है चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi Crime
Courtesy: Pinteres

Delhi Crime: एक मां नौ महीने तक अपने बच्चे को पाल पोस कर बड़ा करती है और औलाद एक सेकंड नहीं लगाता उनकी ममता तार-तार करने में. दिल्ली की इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. दिल्ली पुलिस के अनुसार शनिवार को 50 वर्षीय एक महिला की उसके बेटे ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी.

 कहा जा रहा है कि उसने उसे काम के लिए कनाडा जाने की अनुमति नहीं दी थी. उन्होंने बताया कि यह घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलारबंद गांव में हुई. उन्होंने बताया कि 6 नवंबर की शाम को अपनी मां की हत्या करने के बाद आरोपी कृष्णकांत ने अपने पिता सुरजीत सिंह को फोन किया और उन्हें घर आने के लिए कहा.

उन्होंने बताया कि यह घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलारबंद गांव में हुई. उन्होंने बताया कि 6 नवंबर की शाम को अपनी मां की हत्या करने के बाद आरोपी कृष्णकांत ने अपने पिता सुरजीत सिंह को फोन करके घर आने को कहा.

हत्या के बाद बोला 'सॉरी'

पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि जब सिंह घर पहुंचे तो कृष्णकांत ने उनसे 'सॉरी' कहा और कहा कि वे ऊपर जाकर देखें कि उन्होंने क्या किया है. उन्होंने बताया कि घर की पहली मंजिल पर पहुंचने पर सिंह ने अपनी पत्नी गीता को खून से लथपथ पाया और उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे. इस दौरान आरोपी भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि सिंह गीता को तुरंत अपोलो अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

 बेरोजगार था और नशे का आदी

डीसीपी ने बताया कि सिंह के दो बेटे हैं. जबकि उनका छोटा बेटा साहिल भोली बैंक में काम करता है. बड़ा बेटा कृष्णकांत कोई काम नहीं करता था और नशे की गंदी आदत भी थी.  अधिकारी ने बताया, 'दोनों बेटे अविवाहित हैं और घटना के समय घर पर केवल गीता और आरोपी ही मौजूद थे.' अधिकारी ने बताया कि बाद में आरोपी को उसी इलाके से पकड़ कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

पहले शादी करवाने की चाहत

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह कनाडा जाना चाहता था, लेकिन उसका परिवार चाहता था कि वह पहले शादी कर ले. पुलिस की मानें तो हत्या वाले दिन मां-बेटे के बीच बहस बहुत ज्यादा बढ़ गई. गुस्से में कृष्णकांत ने कुछ समय पहले खरीदे गए चाकू से अपनी मां गीता पर वार कर देता है.. अधिकारी ने बताया कि सिंह प्रॉपर्टी का काम करता है और उसका ऑफिस जैतपुर के टंकी रोड पर है.