'नई गाड़ी ली थी, खबर सुनते ही गले से खाना नहीं उतरा...', दिल्ली की कार पार्किंग में आग लगने के बाद फूटा पीड़ितों का दर्द

Car Parking Fire: दिल्ली के मधु विहार की एक कार पार्किंग में आग लगने की वजह से लगभग 20 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. कई कार मालिक तो ऐसे भी हैं जिनको सुबह पता चला कि उनकी कार पार्किंग में खड़े-खड़े ही जल गई है.

ANI
India Daily Live

देश की राजधानी दिल्ली के मधु विहार इलाके में मंगलवार की देर रात एक पार्किंग में आग लग गई है. रात के समय कार पार्किंग में आग लगने से 18 से 20 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह आग लगी कैसे. इस बीच अग्निकांड में अपनी गाड़ियां गंवाने वाले लोग हलकान हो गए हैं. किसी ने कुछ महीने पहले ही गाड़ी ली थी तो कोई बता रहा है कि उसे सूचना भी नहीं मिली कि आग लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक, रात के लगभग सवा 1 बजे आग लगी थी. कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके चलते बाकी गाड़ियों को बचा लिया गया.

इस हादसे में अपनी कार गंवाने वाले विनीत कुमार कहते हैं, 'रोज की तरह मैं रात के लगभग 10 बजे आया और पार्किंग में अपनी कार लगाकर चला गया. सुबह सफाई वाले का फोन आया कि भइया आपकी गाड़ी जल गई. मैंने अभी चार-पांच महीने पहले ही नई गाड़ी ली है, मुझसे खाना नहीं खाया गया. मैं भागा-भागा यहां आया और देखा तो सब जल गया है. अब तक इन लोगों ने यही नहीं बताया कि आग कब लगी. पार्किंग वाले का फोन स्विच ऑफ है. कोई बात नहीं यार जल गई लेकिन फोन तो उठाए.'

हादसे के बारे में फायर ऑफिसर अनूप सिंह ने कहा, 'कुल 18 से 20 गाड़ियां जल गई हैं. एक घंटे में हमने आग बुझा ली थी, कोई हताहत नहीं हुआ है. गर्मी भी ज्यादा थी, वह भी एक वजह हो सकती है. पेट्रोल की गाड़ियां थीं जिसके चलते आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.'