Delhi Excise Policy ED Summon to Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला केस में एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी (ED) ने समन जारी किया है. आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांचवीं बार समन जारी कर 2 फरवरी को पूछताछ में शामिल होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने चार समन जारी किए थे और चारों बार केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे.
इससे पहले दिल्ली शराब घोटला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथे समन के तहत ईडी ने 18 जनवरी को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया था. अरविंद केजरीवाल को तीसरा समन 3 जनवरी के लिए भेजा गया था. वहीं, पिछले साल दो नवंबर और 21 दिसंबर को भी अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया था. चारों समन में वो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे.
ED issues fresh summons to Delhi Chief Minister and AAP national convener Arvind Kejriwal to join investigation on February 2 in its ongoing probe in Delhi Excise policy case: Sources
— ANI (@ANI) January 31, 2024
(File photo) pic.twitter.com/ShfQMOoPXp
गौरतलब है कि, दिल्ली शराब घोटाला 2021-22 में आबकारी नीति से संबंधित है. उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे लागू किए जाने के संबंध में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके तुरंत बाद 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे रद्द कर दिया था. इस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं. मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया था और बाद में उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, दिल्ली शराब घोटाला केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.
पहला समन- 2 नवंबर
दूसरा समन- 21 दिसंबर
तीसरा समन- 3 जनवरी
चौथा समन- 18 जनवरी
पांचवां समन- 2 फरवरी