menu-icon
India Daily

दिल्ली ब्लास्ट से पहले फैज इलाही मस्जिद गया था आतंकी उमर, तुर्कमान गेट में पथराव से कनेक्शन की होगी जांच

दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी आतंकी उमर ब्लास्ट से पहले तुर्कमान गेट स्थित फैज ए इलाही मस्जिद गया था. इसी इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पथराव हुआ, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.

babli
Edited By: Babli Rautela
दिल्ली ब्लास्ट से पहले फैज इलाही मस्जिद गया था आतंकी उमर, तुर्कमान गेट में पथराव से कनेक्शन की होगी जांच
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: दिल्ली ब्लास्ट जांच में एक अहम कड़ी सामने आई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी आतंकी उमर ब्लास्ट से पहले तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज ए इलाही मस्जिद गया था. बताया जा रहा है कि वह मस्जिद के अंदर करीब 15 मिनट तक रुका. इस दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी जांच एजेंसियों के हाथ लगा है, जिसमें उमर मस्जिद परिसर के भीतर दिखाई दे रहा है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मस्जिद में जाने का उसका मकसद क्या था और वहां उसकी मुलाकात किन लोगों से हुई.

जांच से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज इस पूरे मामले में अहम सबूत साबित हो सकता है. फुटेज के जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उमर ने मस्जिद में किन गतिविधियों को अंजाम दिया. क्या यह सिर्फ एक संयोग था या फिर ब्लास्ट से पहले की कोई रणनीतिक तैयारी. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या इलाके में मौजूद किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका भी संदिग्ध है.

देर रात चला बुलडोजर अभियान

इस खुलासे के बीच मंगलवार देर रात दिल्ली नगर निगम ने रामलीला मैदान के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई शुरू की. तुर्कमान गेट इलाके में एक साथ 10 बुलडोजर और 15 से अधिक जेसीबी मशीनें उतारी गईं. देखते ही देखते पूरे इलाके में भारी हलचल मच गई. अवैध निर्माण हटाने के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और नारेबाजी शुरू हो गई.

भारी पुलिस बल की तैनाती

स्थिति को संभालने के लिए दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 9 जिलों के डीसीपी रैंक के अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया. करीब एक हजार पुलिसकर्मी पूरे इलाके में मौजूद रहे. इसके अलावा मलबा हटाने के लिए 70 से ज्यादा डंपर और 150 से अधिक नगर निगम कर्मचारी लगाए गए.

डेमोलेशन के दौरान कुछ लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस का कहना है कि हालात को नियंत्रण में रखने के लिए यह कदम जरूरी था. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.