menu-icon
India Daily

बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम? घर से निकलने से पहले यहां जानें रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज तेल कंपनियों द्वारा सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं. आज भी इसके दाम जारी कर दिए गए हैं. घर से निकलने से पहले यहां चेक करें कि दामों में कितना बदलाव आया है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम? घर से निकलने से पहले यहां जानें रेट
Courtesy: X AI

नई दिल्ली:  आज 7 जनवरी, बुधवार का दिन है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी सुबह 6 बजे नए रेट जारी किए, जिसमें किसी बड़े बदलाव की खबर नहीं है. हालांकि  दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है. लेकिन इसका असर अभी कच्चे तेलों के दामों पर नहीं पड़ा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव स्थिर रहने से घरेलू स्तर पर ईंधन की दरें अपरिवर्तित हैं. उपभोक्ताओं के लिए यह राहत भरी खबर है, क्योंकि महंगाई के इस दौर में ईंधन की कीमतें सीधे जेब पर असर डालती हैं.

हर शहर में क्यों अलग होते हैं दाम?

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राज्य स्तर पर लगने वाले वैट और अन्य करों के कारण अंतर देखा जाता है. दिल्ली में सबसे कम दरें हैं, जबकि दक्षिणी और पूर्वी शहरों में थोड़ी अधिक. यदि आप वाहन की टंकी फुल कराने की योजना बना रहे हैं, तो स्थानीय पेट्रोल पंप पर नवीनतम रेट जरूर जांच लें.

क्या हैं आपके शहर के पेट्रोल के रेट:

शहर कीमत बदलाव
नई दिल्ली ₹94.77 0
कोलकाता ₹105.41 -0.04
मुंबई ₹103.54 0
चेन्नई ₹100.90 0.05
गुड़गांव ₹95.36 -0.02
नोएडा ₹95.12 0
बैंगलोर ₹102.63 -0.35
भुवनेश्वर ₹101.35 0.42
चंडीगढ़ ₹94.30 0
हैदराबाद ₹107.50 0
जयपुर ₹105.40 0.68
लखनऊ ₹94.84 0.15
पटना ₹105.41 -0.17
तिरुवनंतपुरम ₹107.48 0

क्या हैं आपके शहर के डीजल के रेट:

शहर कीमत बदलाव
नई दिल्ली ₹87.67 0
कोलकाता ₹92.02 0
मुंबई ₹90.03 0
चेन्नई ₹92.49 0.09
गुड़गांव ₹87.82 -0.03
नोएडा ₹88.29 0
बैंगलोर ₹90.72 -0.32
भुवनेश्वर ₹92.92 0.41
चंडीगढ़ ₹82.45 0
हैदराबाद ₹95.70 0
जयपुर ₹90.82 0.61
लखनऊ ₹87.98 0.17
पटना ₹91.66 -0.16
तिरुवनंतपुरम ₹96.48 0

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कौन तय करता है?

भारत में ईंधन की कीमतें सरकारी तेल विपणन कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तय करती हैं. ये दरें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के मूल्य, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति, रिफाइनिंग लागत, परिवहन व्यय और केंद्र एवं राज्य सरकारों के करों पर आधारित होती हैं. 2017 से डायनामिक प्राइसिंग सिस्टम लागू है, जिसके तहत हर रोज सुबह 6 बजे नए दाम घोषित किए जाते हैं. वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतें यदि गिरती हैं, तो घरेलू दरों में कमी की संभावना बढ़ती है, लेकिन करों का बड़ा हिस्सा होने से बदलाव सीमित रहता है.