menu-icon
India Daily

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले MCD की अनोखी पहल, डेमोक्रेसी डिस्काउंट के तहत रेस्तरां और दुकानों पर मिलेगी भारी छूट

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने करोल बाग और रोहिणी जोन में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनोखी पहल शुरू की है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
MCD Democracy Discount
Courtesy: x

Delhi Assembly Elections 2025: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने करोल बाग और रोहिणी जोन में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनोखी पहल शुरू की है.

इस पहल का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना और उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना है.

करोल बाग में "डेमोक्रेसी डिस्काउंट"

करोल बाग जोन में 500 से अधिक अतिथिगृह, 30 रेस्तरां और 32 मिठाई की दुकानों ने "डेमोक्रेसी डिस्काउंट" नामक योजना शुरू की है। इसके तहत, मतदान करने वाले नागरिकों को 15 से 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस छूट का लाभ उठाने के लिए मतदाताओं को अपनी तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाना अनिवार्य है.

करोल बाग जोन के उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा ने कहा, “मतदान लोकतंत्र की बुनियाद है। इस पहल के माध्यम से हम नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. हर वोट महत्वपूर्ण है, और यह छूट मतदाताओं के प्रति हमारे आभार को व्यक्त करने का तरीका है.”

रोहिणी जोन में भी मिल रही आकर्षक छूट

रोहिणी जोन ने भी अपने क्षेत्र के विभिन्न खान-पान प्रतिष्ठानों, अतिथिगृहों और सिनेमाघरों में मतदाताओं को 25 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। करीब 29 प्रतिष्ठान इस छूट योजना में भाग ले रहे हैं. यह पहल पहली बार मतदान करने वालों के लिए भी खास तौर पर आकर्षक है.

प्रेरणा के लिए अभिनव कदम

एमसीडी की यह अनोखी पहल न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रोत्साहित करती है, बल्कि मतदान को त्योहार का रूप देने का भी प्रयास करती है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)