menu-icon
India Daily

राम भक्तों की आत्मा की शांति के लिए होगा दीपदान कार्यक्रम, जलाए जाएंगे 10 हजार दीये

Ram Mandir: राम मंदिर आंदोलन संघर्ष में जान गंवाने वालों महानायकों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्रद्धांजलि देने जा रहा है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
राम भक्तों की आत्मा की शांति के लिए होगा दीपदान कार्यक्रम, जलाए जाएंगे 10 हजार दीये

नई दिल्ली: राम मंदिर आंदोलन संघर्ष में जान गंवाने वालों महानायकों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्रद्धांजलि देने जा रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले कारसेवकों और राम भक्तों की आत्मा की शांति के लिए आज शाम को राम की पैड़ी पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राम मंदिर आंदोलन के लिए भी बड़ी संख्या में राम भक्तों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है. ऐसे में मंदिर ट्रस्ट ने ऐलान किया है कि वह हुतात्माओ की शांति के लिए पितृपक्ष में श्राद्ध और तर्पण करेगा. अयोध्या में सरयू जी की राम की पैड़ी पर मंत्रोच्चार के बीच लगभग 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे.  

राम भक्तों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए दीपदान का आयोजन

इस बाबत मीडिया से बात करते राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया  "13 अक्टूबर शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे के बीच राम की पैड़ी परिसर में पहुंचकर राम भक्तों की आत्मा की शांति और उनकी मुक्ति के लिए दीपदान करेंगे. राम मंदिर के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले राम भक्तों की पहली और अंतिम इच्छा यही थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. उनकी इच्छा की पूर्ति अब हो रही है. मंदिर आंदोलन के लिए भी बड़ी संख्या में राम भक्तों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है. उनमें कुछ लोगों के नाम और उनका परिचय हमारे पास मौजूद है. लेकिन ज्यादातर कारसेवकों और राम भक्तों का परिचय हमारे पास नहीं हैं. उन सभी की आत्मा की शांति और उनकी मुक्ति के लिए यह आयोजन किया जा रहा है"

तीर्थयात्री 26 जनवरी से पहले भगवान राम के बाल रूप का कर सकेंगे दर्शन

राम मंदिर निर्माण अपने नव्य, दिव्य और भव्य स्वरूप में आकार ले रहा है तो हर एक भारतीय और रामभक्त की अंतरात्मा गौरव बोध से आनंदित हो जाती है. कई दशकों से जिस शुभ घड़ी का इंतजार था, उस अविस्मरणीय पल का गवाह करोड़ों-करोड़ों भारतीय अब बनने जा रहे हैं. भारतीयता और सनातन के प्राणतत्व माने जाने वाले भगवान राम अब गर्भगृह में विराजेंगे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम किस तारीख को अयोध्या आने वाले है. पीएम मोदी का अयोध्या आने का क्रार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से घोषित तारीख पर निर्भर करेगा. जो अभी तय नहीं किया गया है. लेकिन  राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस बात को सुनिश्चित करने में लगा हुआ है कि तीर्थयात्री 26 जनवरी से पहले निश्चित रूप से भगवान राम के बाल रूप के दर्शन कर सकें.

रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी गांवों और नगरों में होगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 10 दिन पहले से सभी जगहों पर राम नाम संकीर्तन शुरू किया जाएगा. 5 लाख से अधिक मंदिरों में राम नाम संकीर्तन शुरू कराया जाएगा और इसमें सिख, जैन समेत सभी धर्मों के धर्मावलंबियों को जोड़े जाने की योजना है. कार्यक्रम के बाद मौजूद लोगों को तो प्रसाद दिया ही जाएगा साथ ही घर-घर प्रसाद भी बांटने की योजना भी है. इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से तमाम तैयारियां को मुकम्मल रुप दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: AMU में फिलिस्तीन के समर्थन पर भड़के सीएम योगी, कहा- भारत के स्टैंड के खिलाफ बोलने पर होगा एक्शन