menu-icon
India Daily
share--v1

शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला जल्द, स्पीकर राहुल नार्वेकर ने तय की सुनवाई की तारीख

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिवसेना के सभी 54 विधायकों को सुनावाई के लिए हाजिर होने का नोटिस जारी किया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला जल्द, स्पीकर राहुल नार्वेकर ने तय की सुनवाई की तारीख

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिवसेना के सभी 54 विधायकों को सुनावाई के लिए हाजिर होने का नोटिस जारी किया है. शिवसेना विधायकों के अयोग्यता के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष ने शिवसेना के दोनों ग्रुप के विधायकों को नोटिस भेज कर सुनवाई में उपस्थित होने के लिए कहा है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सीएम शिंदे को भी नोटिस भेजा है. 14 सितंबर को विधानभवन में शिवसेना के दोनों गुट UBT और शिंदे समर्थक सभी विधायक सुनवाई में दौरान हाजिर रहेंगे.

शिवसेना के दोनों गुटों के विधायक रहेंगे मौजूद

14 सितंबर को एकनाथ शिंदे के 40 विधायक और उद्धव ठाकरे के 14 विधायक सुनवाई में उपस्थित रहेंगे. दोनों तरफ की विधायकों द्वारा दायर की गई याचिकाओं पर एक के बाद एक सुनवाई की जाएगी. सुनवाई के दौरान सभी विधायकों को अपनी बात रखने का मौका दिख जाएगा. इस दौरान विधायक अपना पक्ष मजबूत करने के लिए सबूत भी पेश कर सकेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष के ऑफिस ने शुरू की तैयारी

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष से विधायकों की योग्यता पर फैसला करने का कहा था. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इसकी कार्यवाही शुरू करते हुए चुनाव आयोग से शिवसेना के संविधान की कॉपी भी मांगी थी. चर्चाओं की मानें तो राहुल नार्वेकर 14 सितंबर को कुल 34 याचिकाओं को सुनेंगे और इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष के ऑफिस ने तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कर्नाटक HC से लगा झटका, संसद सदस्यता रद्द करने के आदेश पर रोक लगाने से इनकार