पणजी: उत्तर गोवा के अरपोरा गांव स्थित एक प्रसिद्ध नाइटक्लब में देर रात सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. इस हृदयकर घटना में अब तक 25 लोगों की जान चली गई है. मृतकों में क्लब के अधिकांश कर्मचारी शामिल हैं, जबकि तीन महिलाएं और तीन-चार पर्यटक भी इस हादसे का शिकार बने हैं.
पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी पणजी से करीब 25 किमी दूर एक मशहूर पार्टी वेन्यू बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद आग लगी. गोवा पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग की वजह रसोई क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटना माना जा रहा है. उन्होंने कहा, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. ज्यादातर मौतें धुएं से दम घुटने के कारण हुई हैं.
घटना की सूचना मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो घटना स्थल पर पहुंचे. सीएम ने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं और 3-4 टूरिस्ट शामिल हैं. उन्होंने कहा कि तीन की मौत जलने और बाकी लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. हादसे की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. उस समय क्लब में काफी लोग मौजूद थे. अचानक धमाका होने के बाद आग पूरे क्लब में फैल गई. चीख-पुकार मच गई, लेकिन घना धुआं और तेज लपटों ने निकलना मुश्किल बना दिया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह नाइटक्लब काफी लोकप्रिय था और रात के समय यहां हमेशा भीड़ रहती थी. हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्लब मालिक समेत संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. फायर सेफ्टी मानकों की अनदेखी और अवैध निर्माण की भी जांच की जा रही है.