menu-icon
India Daily

साइक्लोन फेंगल ने पुडुचेरी और चेन्नई में की एंट्री, समुद्र में उठने लगी तूफानी लहरें, स्कूल-कॉलेज बंद

Cyclone Fengal: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात फेंगल आज शाम तक तटीय इलाके से टकराएगा. इसके पहले ही चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण कई तटीय क्षेत्रों में समुद्र में उथल-पुथल देखी गई. समुद्र में तूफानी लहरें उठना शुरू हो गई हैं. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
cyclone fengal
Courtesy: x

Cyclone Fengal: दक्षिण भारत के कई इलाकों में साइक्लोन फेंगल का असर दिखने लगा है. चेन्नई में तेज बारिश शुरू हो गई है, साथ ही हवाएं चल रही हैं. दूसरी तरफ पुडुचेरी में समुद्र के भीतर ऊंची लहरें उठना शुरू हो गई हैं. भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवात फेंगल को लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात फेंगल आज शाम तक तटीय इलाकों से टकराएगा. 

चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण कई तटीय इलाकों में तूफानी हवाएं शुरू हो गई हैं और समुद्र में ऊंची लहरे उठ रही हैं. चेन्नई में प्रशासन की तरफ से चेतावनी जारी की गई है. छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सभी स्कूलों और कॉलेजों को 30 नवंबर को बंद रखने का आदेश दिया है.

स्कूल-कॉलेज बंद

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के तेज़ होने और पुडुचेरी के नज़दीक पहुंचने के साथ ही तमिलनाडु में अधिकारियों ने तत्काल सलाह जारी की है और महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय लागू किए हैं. आने वाले तूफ़ान के साथ भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है. जिसकी वजह से राज्य सरकार ने कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिया है. सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को रोकने और आईटी कंपनियों से घर से काम करने के प्रोटोकॉल लागू करने का अनुरोध किया है. 

90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

यह बंदिशें ऐसे समय में की गई हैं जब क्षेत्र चक्रवात फेंगल के लिए तैयारियां कर रहा है, जिसके दोपहर में भूस्खलन करने की भविष्यवाणी की गई है. इस दौरान हवा की गति 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.इन क्षेत्रों में कोई विशेष कक्षाएं या परीक्षाएं नहीं होंगी तथा भारी वर्षा की चेतावनी वाले अन्य जिलों के जिला कलेक्टरों को स्थानीय स्थिति के आधार पर निर्णय लेने की सलाह दी गई है.