menu-icon
India Daily

मणिपुर में CRPF जवान ने अपने कैंप में की फायरिंग, दो साथियों की हत्या कर फिर खुद को मारी गोली

मणिपुर में गुरुवार रात एक सीआरपीएफ कैंप में एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें एक जवान ने अपने दो साथियों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और आठ अन्य को घायल कर दिया.  इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
CRPF jawan opens fire at camp in Manipur kills 2 jawans, injures 8 before killing self

मणिपुर में गुरुवार रात एक सीआरपीएफ कैंप में एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें एक जवान ने अपने दो साथियों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और आठ अन्य को घायल कर दिया.  इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

संजय कुमार के रूप में हुई आरोपी की पहचान

यह घटना इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल स्थित सीआरपीएफ कैंप में रात करीब 8:20 बजे हुई. सूत्रों के अनुसार, आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें मौके पर ही एक कांस्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर की जान चली गई.  इसके बाद, उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई.  आरोपी जवान सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन का था.

घायलों का इलाज जारी
इस गोलीबारी में आठ अन्य सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

क्यों उठाया खौफनाक कदम
इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.  सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.  फिलहाल, बल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.  इस घटना ने सीआरपीएफ कैंप में सन्नाटा पसरा हुआ है.


 

सम्बंधित खबर