menu-icon
India Daily

प्यार में धोखा! पहले प्रेमी और दोस्त ने किया रेप, आहत किशोरी आत्महत्या करने पहुंची तो 13 मददगारों ने कर दिया गैंगरेप

लड़की नौ महीने पहले ओडिशा से विशाखापत्तनम आई थी. इसके बाद वह 17 दिसंबर को लापता हो गई. एक दिन बाद उसके पिता ने विशाखापत्तनम में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

auth-image
Naresh Chaudhary
Crime News, Visakhapatnam Crime News

हाइलाइट्स

  • समुद्र के तट पर कुछ फोटोग्राफरों से हुई थी लड़की की मुलाकात
  • आंध्र प्रदेश पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 की तलाश

Crime News: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां 16 साल की एक घरेलू सहायिका (मेड) के साथ 13 आरोपियों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया. मामला सामने आने के बाद आंध्रा पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. जांच में सामने आया है कि पीड़िता ओडिशा की रहने वाली है. 

आंध्र प्रदेश पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 की तलाश

जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक नाबालिग लड़की के साथ उसके प्रेमी और उसके दोस्त ने रेप किया था. इस घटना से आहत होकर जब किशोरी आत्महत्या करने के लिए एक स्थान पर पहुंची तो वहां एक फोटोग्राफर उसकी मदद करने के लिए आ गया. आरोप है कि उसने किशोरी को ओडिशा छोड़ने से पहले कई दिनों तक अपने साथ और खुद समेत 13 साथियों से गैंगरेप कराया. जैसे जैसे ही यह घटना सामने आई वैसे ही पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस के मुताबिक, लड़की नौ महीने पहले ओडिशा से विशाखापत्तनम आई थी. इसके बाद वह 17 दिसंबर को लापता हो गई. एक दिन बाद उसके पिता ने विशाखापत्तनम में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. 23 दिसंबर को लड़की के पिता को उसके ठिकाने के बारे में ओडिशा पुलिस से फोन आया. पिता के साथ पुलिस टीम 25 दिसंबर को लड़की को वापस विशाखापत्तनम ले आई.

13 लोगों ने अलग-अलग होटलों में किशोरी के साथ किया गैंगरेप

पुलिस ने बताया कि मानसिक आघात से जूझ रही लड़की ने 31 दिसंबर को अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया. पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया, जिससे पता चला कि 13 लोगों ने अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग होटल और लॉज में उसके साथ रेप किया. आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा है कि जब पुलिस ने उसके माता-पिता से उसे पूछताछ के लिए अगले दिन बुलाया तो वे नहीं आए और पीड़िता ने उसके घर जाने के बाद भी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन वह 31 तारीख को अपने माता-पिता के साथ थाने आई और खुलासा किया.

पीड़िता ने बताया कि वह अपने जन्मदिन पर अपने दोस्त इमरान (झारखंड से) और उसके दोस्त शोएब के साथ गई थी. इस दौरान उसे आरके बीच के पास एक लॉज में उनके साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया था. इसके बाद अगली सुबह दोनों ने लड़की को उसके कार्यस्थल पर छोड़ दिया. 

समुद्र के तट पर कुछ फोटोग्राफरों से हुई थी लड़की की मुलाकात

इसके बाद कथित तौर पर लड़की एक समुद्र तट पर आत्महत्या के इरादे से गई थी. जहां उसकी मुलाकात कुछ फोटोग्राफरों से हुई, जिनकी पहचान राजू, हरीश, नागेंद्र और गोपी के रूप में हुई. उन्होंने उसे दिलासा देने का नाटक किया. पुलिस ने कहा आरोपी उसे एक लॉज में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. 

पुलिस ने यह भी कहा कि छह और आरोपी श्रीनु, अशोक, नरेश, थम्बे, ईश्वर और प्रवीण 22 दिसंबर तक लड़की पर हमला करने में शामिल हुए. 23 दिसंबर को उसे एक आरोपी ने 200 रुपये लेकर ओडिशा के एक पुलिस स्टेशन के पास छोड़ दिया. अंततः उसे एक पुलिस कर्मी ने उसे आश्रय दिया और माता-पिता से बात कराई. अब पुलिस ने गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

विपक्ष ने आंध्र सरकार को घेरा

कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) दोनों ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा में विफल रहने के लिए सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार की आलोचना की है. विशाखापत्तनम में हुई घटना की निंदा करते हुए टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार को घेरा है.