Asia Cup 2025

Covid-19 Cases Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 636 नए मामले दर्ज, 3 लोगों की मौत

Covid-19 Cases Update: कोविड एक बार फिर से भारत समेत दुनिया में अपना पांव पसार रही है. इस बार इसका नया वैरिएंट JN.1 हर रोज कुछ न कुछ लोगों को अपने चपेट में ले रहा है. 1 जनवरी 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका नया आकंड़ा जारी किया है.

Imran Khan claims

Covid-19 Cases Update: कोविड एक बार फिर से भारत समेत दुनिया में अपना पांव पसार रही है. इस बार इसका नया वैरिएंट JN.1 हर रोज कुछ न कुछ लोगों को अपने चपेट में ले रहा है. 1 जनवरी 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका नया आकंड़ा जारी किया है. जिसमें थोड़ी सी मामूली गिरावट देखने को मिली है. अगर पिछले आकंड़ों की बात करें तो जहां पिछले दिनों एक्टिव नए केसों की संख्या 841 पहुंच गई थी वहीं वो सोमवार 1 जनवरी को 636 तक आ गया है. इस तरह एक दिन में नए एक्टिव केसों में मामूली गिरावट दर्ज की गई हैं.

कोविड से मरने वालों लोगों को संख्या 5 लाख के पार

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 85 मामले सामने आये हैं जिसके वजह से देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 4394 हो गई है. वहीं तीनों लोगों की कोविड के वजह से मौत भी हो गई है. अब कोविड से मरने वालें लोगों की संख्या 5,33,364 हो गई है.

5 दिसंबर को सामने आया कोविड का नया वैरिएंट

भारत में कोविड-19 के केस जनवरी 2020 में आने शुरू हुए. तब से लेकर अब तक 4.50 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 5 दिसंबर के बाद से देश में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के सामने आए. वहीं 29 दिसंबर तक JN.1 के 178 मामले सामने आए. जिसमें सबसे ज्यादा कोविड केसों की संख्या गोवा (47) और केरल (41) हैं. वहीं गुजरात (36), कर्नाटक (34), महाराष्ट्र (9) मामले सामने आ चुके हैं.   

India Daily