तेजी से फैल रहा कोरोना! दिल्ली में 100 से ज्यादा कोविड-19 के मामले आए सामने
दिल्ली में कोविड-19 के मामले 100 के पार, केरल में 400; पिछले एक सप्ताह में 750 नए मामले सामने आए हैं.

Corona Cases In India: भारत में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश की कुल संक्रमित संख्या 1,000 के पार पहुंच गई है. कोरोना के मामलों में वृद्धि ने लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी है, खासकर उन राज्यों में जहां सबसे ज्यादा संक्रमण दर्ज किया गया है.
केरल में 335 नए मामले रिपोर्ट हुए, जिसके बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 430 हो गई है. महाराष्ट्र में केस 153 हैं और दिल्ली में 99 नए मामले की जानकारी मिली है. महाराष्ट्र और दिल्ली में एक्टिव केस का नंबर 209 और 104 तक पहुंच चुका है.
अन्य प्रभावित राज्य
गुजरात में 83, कर्नाटका में 47, उत्तर प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह संख्या यह दिखाती है कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और कई राज्यों में स्थिति खराब हो सकती है. देश में कोविड-19 के दो नए वैरिएंट्स -- NB.1.8.1 और LF.7 -- का भी पता चला है. ये वैरिएंट्स अभी WHO द्वारा 'Variants Under Monitoring' के तहत रखे गए हैं, लेकिन इनसे संबंधित कोई गहरी चिंता की बात नहीं की गई है. फिर भी, इन नए वैरिएंट्स के चलते संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ सकती है.
सरकारी बयान
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को स्वास्थ्य सचिव ने राष्ट्रीय स्थिति का मूल्यांकन किया. मंत्रालय ने बताया, 'केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटका से अधिकांश मामले सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर मामले हल्के हैं और घर पर ही इलाज किया जा सकता है.
सावधानी बरतने की आवश्यकता
कोविड-19 के मामलों में इस बढ़ोतरी के साथ-साथ जनता को फिर से सावधानी बरतने की जरूरत है. मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और नियमित हाथ धोने जैसी बुनियादी सावधानियां अपनाना जरूरी है.