menu-icon
India Daily

Congress vs Trinamool: लोकसभा चुनाव से पहले INDI bloc में टूट! कांग्रेस बोली- हम बंगाल में TMC के साथ नहीं लड़ेंगे

जनवरी के पहले सप्ताह में, अधीर चौधरी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर ममता की आलोचना की थी. उस दौरान उन्होंने उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें कहा गया था कि तृणमूल ने बंगाल में कांग्रेस को दो सीटों की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीटों के लिए भीख नहीं मांगेगी.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Congress vs Trinamool Lok Sabha election 2024 INDI bloc

हाइलाइट्स

  • शनिवार को भी अधीर ने टीएमसी पर साधा था निशाना
  • I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा है कांग्रेस और टीएमसी

Congress vs Trinamool Lok Sabha election 2024 INDI bloc: लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A गठबंधन में बड़ी टूट सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल कांग्रेस चीफ अधीर रंजन का कहना है कि हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी. मंगलवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए उन्हें अवसरवादी बताया. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस, उनके (टीएमसी) सहयोग के बिना ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

बंगाल कांग्रेस चीफ अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि हम ममता की मदद से चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस जानती है कि अपने बल पर कैसे लड़ना है और ममता बनर्जी को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस के समर्थन से ही वह बंगाल में सत्ता में आई थीं.

शनिवार को भी अधीर ने टीएमसी पर साधा था निशाना

बता दें कि शनिवार को भी पश्चिम बंगाल कांग्रेस चीफ चौधरी ने इंडिया ब्लॉक पार्टनर तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारी पार्टी टीएमसी को चुनाव हरा चुकी है. अधीर रंजन चौधरी की ये टिप्पणी उन खबरों के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि तृणमूल कांग्रेस यानी TMC पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.

जनवरी के पहले सप्ताह में चौधरी ने कही थी ये बात

इससे पहले जनवरी के पहले सप्ताह में, अधीर चौधरी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर ममता की आलोचना की थी. उस दौरान उन्होंने उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें कहा गया था कि तृणमूल ने बंगाल में कांग्रेस को दो सीटों की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीटों के लिए भीख नहीं मांगेगी. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के साथ इंडिया ब्लॉक गठबंधन का हिस्सा है.