CWC Meeting: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार से पार्टी अध्यक्ष बौखला गए हैं. शुक्रवार को कांग्रेस कार्य समिति की हुई बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे तेवर में नजर आए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को भी नहीं छोड़ा. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के भीतर बड़े सुधार की जरूरत है.
दरअसल, कांग्रेस कार्यसमित की बैठक में महाराष्ट्र इलेक्शन पर चर्चा चल रही थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पुनर्जन्म लेने वाली पार्टी है. कोई चिंता की बात नहीं है, हम अगले चुनावों को मजबूती के साथ लड़ेंगे. यह बात खड़गे को नागवार गुजरी और उन्होंने इसका तड़ाका जवाब दिया. खड़गे ने कहा कि 'कांग्रेस अजर-अमर पार्टी' है. ऐसे में इसके पुनर्जन्म का कोई सवाल ही नहीं है.
Congress Working Committee ( #CWC ) meet starts at AICC headquarters,
— Manoj Singh Inc.☮️ मनोज सिंह 🇮🇳 (AICC Member🖐️) (@manojsinghaicc) November 29, 2024
📍Delhi pic.twitter.com/qDwr7x9ap4
कांग्रेस में बड़े सुधार की जरूरत-खड़गे
खड़गे ने कहा कि जिसकी मृत्यु नहीं होती, उसका पुनर्जन्म भी नहीं होता. इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के भीतर बड़े सुधारों की जरूरत है. इस दौरान खड़गे पूरी तरह से तेवर में नजर आए. खड़गे ने महाराष्ट्र में कांग्रेस को मिली करारी हार पर चिंता जाहिर की. साथ ही बड़े बदलावों की बात कही.
Under the leadership of INC President Sh. Mallikarjun @kharge ji and LOP Sh. @RahulGandhi ji, attended the Congress Working Committee meeting to discuss the current political situation, at AICC headquarters today.#CWC pic.twitter.com/yegw7dmMKI
— Manickam Tagore .B🇮🇳மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) November 29, 2024
राहुल और प्रियंका पूरी तरह से चुप
इस दौरान 84 साल के खड़गे ने पार्टी के सियासी रणनीतिकार व सर्वे करने वाली पार्टी के पदाधिकारी सुनील कोनूगोलु को जमकर खरी-खोटी सुनाई. खड़गे ने सुनील कोनूगोलु से कहा कि आप कहते कुछ हैं होता कुछ और है. खड़गे ने कहा कि आप कहते हैं कि यहां हम जीत रहें हैं और हार जाते हैं. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका पूरी तरह से चुप नजर आए.