कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल की मौत पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर, PM मोदी सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल का निधन हो गया है. पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, खरगे और राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का आज सुबह निधन हो गया है. वह महाराष्ट्र के लातूर में अपने निवास पर थे और सुबह लगभग 6.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. शिवराज पाटिल लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और उनका इलाज घर पर ही चल रहा था. उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर फैल गई है. विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शिवराज पाटिल एक अनुभवी नेता थे जिन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए देश की सेवा की. उन्होंने लिखा कि पाटिल हमेशा समाज की भलाई के लिए तत्पर रहते थे और उनसे हुई कई मुलाकातें यादगार हैं. पीएम मोदी ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना की.
वे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे और संगठन में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती थी. उनके निधन के बाद देशभर से श्रद्धांजलि संदेश लगातार आ रहे हैं. लातूर और आसपास के क्षेत्रों में भी शोक का माहौल है, जहां उन्हें एक सम्मानित जनप्रतिनिधि के रूप में याद किया जाता है. राजनीतिक क्षेत्र में उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.