menu-icon
India Daily

Chhattisgarh Politics : कांग्रेस ने एक तीर से किए दो शिकार, सचिन पायलट को क्यों बनाया छत्तीसगढ़ का प्रभारी

Chhattisgarh Politics : कांग्रेस ने Sachin Pilot को Chhattisgarh का प्रभारी बनाया है पार्टी के इस फैसले के पीछे का मकसद एक तीर से कई निशाने हैं..दरअसल Chhattisgarh में पूर्व Cm Baghel और पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता T. S. Singh Deo के बीच रस्साकशी कोई नई नहीं है बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले भी पार्टी ने इन दोनों के बीच मतभेद को सुलझाने की काफी कोशिश की है.. हालांकि कांग्रेस की Chhattisgarh विधानसभा चुनाव में हार हो गई .

auth-image
Vineet Kumar