menu-icon
India Daily

'बाथरूम में ले जाकर अश्लील हरकतें करता है प्रोफेसर', हरियाणा की 500 छात्राओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, मचा हड़कंप

छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर उनके साथ अश्लील हरकतें करता है. विवि की लड़कियों को अपने ऑफिस में बुलाता है और फिर उन्हें बाथरूम में ले जाता है. छात्राओं का आरोप है कि वहां आरोपी उनके प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाता है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Chaudhary Devi Lal University, Haryana University, Haryana Crime News, Crime News

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी से लेकर राज्य सरकार तक को लिखा है पत्र
  • छात्राओं ने पत्र लिखा अपने साथ हो रहा खौफनाक काम

Haryana Crime News: हरियाणा से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली करीब 500 छात्राओं ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. आरोप है कि यूनिवर्सिटी का एक प्रोफेसर उनके साथ करीब एक महीने से छेड़छाड़ और अश्लीलता कर रहा है. छात्राओं का आरोप है कि वह उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर बाथरूम में ले जाता है. इसके बाद अश्लील हरकत करता है. छात्राओं ने पीएम मोदी से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही मामले की जांच किसी रिटायर्ड जज से कराई जाए. उधर, विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए राज्य की खट्टर सरकार को घेरा है. 

पीएम मोदी से लेकर राज्य सरकार तक को लिखा है पत्र

जानकारी के मुताबिक मामला हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का है. यहां पढ़ने वाली करीब 500 छात्राओं ने अपने यौन शोषण का आरोप लगाया है.

छात्राओं ने पीएम मोदी के साथ-साथ राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, राज्य के गृहमंत्री अनिल विज समेत विश्वविद्यालय प्रशासन को भी पत्र भेजा है. इस पत्र में कथित आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई और किसी सेवानिवृत्त जज से जांच कराने की मांग की गई है. 

छात्राओं ने पत्र लिखा अपने साथ हो रहा खौफनाक काम

छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर उनके साथ अश्लील हरकतें करता है. विवि की लड़कियों को अपने ऑफिस में बुलाता है और फिर उन्हें बाथरूम में ले जाता है. छात्राओं का आरोप है कि वहां आरोपी उनके प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाता है.

जब छात्राएं विरोध करती हैं तो आरोपी उन्हें धमकी देता है. छात्राओं का ये भी कहना है कि आरोपी करीब एक महीने से छात्राओं का शोषण कर रहा है. एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में दावा किया हया है कि विवि के रजिस्टार राजेश कुमार बंसल ने इस मामले की पुष्टि की है. 

विपक्ष ने खट्टर सरकार को घेरा, दीपेंद्र हुड्डा ने की बड़ी अपील

उधर, विपक्ष ने राज्य की खट्टर सरकार पर इस मामले को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें लिखा है, 'सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की 500 छात्राओं की ओर से छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोपों की खबर चिंताजनक है. दु:खद बात ये भी है कि छात्राओं को न्याय के लिए राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री तक को चिट्ठी लिखनी पड़ रही है.

ऐसा लगता है कि प्रदेश की BJP-JJP सरकार की ओर से महिला शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को बचाने जैसे मामलों का पुराना रिकार्ड देखते हुए ही छात्राओं का कोई भरोसा इस सरकार पर नहीं बचा. सरकार से मेरी अपील है कि छात्राओं के आरोपों की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर उन्हें न्याय दिलाया जाए.