रामबन: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में नेशनल हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय सीबीआई वकील शेख आदिल नबी की जान चली गई. यह दुर्घटना बनिहाल के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि आदिल की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और टक्कर मारने वाला वाहन असंतुलित होकर दूसरी लेन में चला गया. हादसे में शेख आदिल नबी को गंभीर चोटें आई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें तुरंत बनिहाल के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. हालांकि, इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और बाद में उनकी मौत हो गई.
#DuaEMaghfirat : Advocate Sheikh Adil Nabi from Bijbehara, Anantnag, who had cleared the UPSC examination and recently joined as a Prosecuting Officer with the CBI, passed away following a tragic accident.
— Nadeem Nadu (ندیم مختار) (@NadeemNadu3) December 26, 2025
His untimely demise has left the legal fraternity in shock, with many… pic.twitter.com/15nrJ6eUi6
रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अरुण गुप्ता ने बताया कि शेख आदिल नबी हाल ही में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त हुए थे. वे करीब दो महीने पहले ही CBI चंडीगढ़ कार्यालय में अपनी नई जिम्मेदारी संभाल चुके थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई.
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान महिंद्रा स्कॉर्पियो के रूप में की है. इस वाहन के चालक मोहम्मद शफी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की बात सामने आई है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
शेख आदिल नबी को एक होनहार और मेहनती वकील के रूप में जाना जाता था. उन्होंने हाल ही में UPSC परीक्षा पास की थी और देश की शीर्ष जांच एजेंसी में चयनित होने पर परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल था. उनकी असमय मृत्यु से परिवार, मित्रों और कानूनी जगत में गहरा शोक है.
इस हादसे ने एक बार फिर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरे को उजागर किया है. पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके.