menu-icon
India Daily

सलमान खान के जन्मदिन पर 'एक्स गर्लफ्रेंड' ने लुटाया प्यार, 'भाईजान' के लिए कैटरीना कैफ ने लिखा खास नोट

सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर प्यार भरा मैसेज शेयर किया है. उन्होंने सलमान को सुपर ह्यूमन बताते हुए उनके हर दिन को प्यार और रोशनी से भरा रहने की कामना की.

babli
Edited By: Babli Rautela
सलमान खान के जन्मदिन पर 'एक्स गर्लफ्रेंड' ने लुटाया प्यार, 'भाईजान' के लिए कैटरीना कैफ ने लिखा खास नोट
Courtesy: Social Media

मुंबई: सलमान खान आज 27 दिसंबर शनिवार को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर इंडस्ट्री से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही है. इन्हीं में से एक खास मैसेज उनकी करीबी दोस्त और को स्टार कैटरीना कैफ का रहा. नई मां बनीं कैटरीना ने सलमान के लिए बेहद प्यार भरा नोट शेयर किया जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

कैटरीना कैफ ने सलमान खान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया. उन्होंने सलमान की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें टाइगर कहकर संबोधित किया. कैटरीना ने लिखा कि सलमान एक सुपर ह्यूमन हैं और उन्होंने कामना की कि उनका हर दिन प्यार और रोशनी से भरा रहे. इस छोटे लेकिन दिल से लिखे मैसेज ने दोनों की गहरी दोस्ती को एक बार फिर उजागर कर दिया.

सलमान खान के जन्मदिन पर कैटरीना ने किया विश

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में गिनी जाती है. दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है जिनमें मैंने प्यार क्यों किया पार्टनर एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है शामिल हैं. इन फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा.

Salman khan Birthday - India Daily
Salman khan Birthday - India Daily Instagram

सलमान और कैटरीना की जोड़ी को सबसे ज्यादा पहचान टाइगर फ्रेंचाइजी से मिली. एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की. इसके बाद दोनों भारत फिल्म में भी साथ नजर आए. हाल ही में टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में भी दोनों की झलक देखने को मिली जिसमें इमरान हाशमी और शाहरुख खान ने भी खास भूमिकाएं निभाईं.

पनवेल फार्महाउस में मनाया जन्मदिन का जश्न

सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन मुंबई के बाहर पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर मनाया. इस निजी जश्न में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. पार्टी में हुमा कुरैशी संगीता बिजलानी महेंद्र सिंह धोनी और मीका सिंह जैसे कई जाने पहचाने चेहरे नजर आए.

सलमान खान के जन्मदिन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए. इनमें वह लाल और सफेद रंग का केक काटते दिखे. एक वीडियो में सलमान अपने पिता सलीम खान के साथ केक काटते नजर आए. इस दौरान सलमान नीली डेनिम और काली टी शर्ट में बेहद सादे अंदाज में दिखाई दिए.