पाली: राजस्थान के पाली शहर में एक दिलदहला देने वाली घटना हुई है, जहां युवक ने अपनी पत्नी, सास और ससुर पर तलवार से हमला कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में आरोपी युवक खून से लथपथ तलवार हाथ में लेकर मोहल्ले के लोगों को धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस खतरनाक घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई है.
यह मामला पाली शहर के एक मोहल्ले का है. यहां रहने वाले 55 साल के जगदीश जोशी ने लगभग आठ साल पहले अपनी बेटी आशा की शादी मेड़ता सिटी के रहने वाले अजय जोशी से कराई थी. अजय जोधपुर में बिजली का काम करता है. शादी के कुछ साल तो ठीक रहे, लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच झगड़े होना शुरू हो गए. पिछले चार महीनों से दोनों के रिश्ते बहुत खराब हो चुके थे. इसी वजह से आशा अपने तीन बच्चों को लेकर मायके में आकर रहने लगी.
अजय बार-बार ससुराल वालों पर आशा को वापस भेजने का जोर डालता रहा, लेकिन सास-ससुर इसके लिए तैयार नहीं हुए. इससे अजय बहुत गुस्सा हो गया और उसने यह भयानक कदम उठा लिया. घटना वाले दिन शाम को आशा और उसकी मां दुर्गा जोशी मोहल्ले में कहीं खड़ी थी. तभी अजय बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा. उसने हेलमेट लगा रखा था और अपनी जैकेट के अंदर तलवार छिपा रखी थी.
जैसे ही उसकी नजर आशा पर पड़ी, वह तुरंत तलवार निकालकर उसकी तरफ दौड़ा. अपनी जान बचाने के लिए आशा तेजी से घर के अंदर भागी. इस बीच दुर्गा जोशी ने बेटी को बचाने के लिए अजय को रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोश में अजय ने उनकी हाथों और पैरों पर तलवार से कई वार कर दिए. यह देखकर आशा अपनी मां को बचाने बाहर निकली, तो अजय ने उस पर भी हमला बोल दिया.
तभी जगदीश जोशी अपनी पत्नी और बेटी को बचाने के लिए दौड़कर आए. अजय ने उन पर भी तलवार चलाई और उनके सिर पर जोरदार वार किया. इससे जगदीश वहीं जमीन पर गिर पड़े. घर में उस समय परिवार की बहू काजल सो रही थी. शोर सुनकर वह उठी और बाहर आई. काजल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन अजय ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया.
हमले के बाद अजय खून से सनी तलवार लेकर मोहल्ले में इधर-उधर घूमता रहा. तलवार देखकर इलाके के लोग सहम गए और कोई आगे नहीं आया. थोड़ी देर बाद अजय वहां से भाग निकला. पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने जल्दी से घायलों को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. जगदीश जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर के अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस को खबर मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी अजय की तलाश की जा रही है और बहुत जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा.