Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एक बार फिर अपनी तत्परता और मानवीय सेवा का परिचय देते हुए मध्य रात्रि में एक जीवन रक्षक अभियान को अंजाम दिया. शनिवार को बहामास के एक जहाज के कप्तान को दिल का दौरा पड़ा. भारतीय कोस्ट गार्ड ने फौरन फुर्ती दिखते हुए उसे बचाया. यह अभियान आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट पर हुआ.
भारतीय तटरक्षक बल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस अभियान की जानकारी शेयर की. पोस्ट में बताया गया, 'आधी रात को बचाव अभियान में IndiaCoastGuard स्टेशन काकीनाडा ने एक जीवन रक्षक चिकित्सा निकासी अभियान का समन्वय किया. CGS 430 ने 30 मई 25 की देर रात तेजी से रवाना होकर बहामास ध्वज वाले जहाज MV SWBLY से दिल का दौरा पड़ने से पीड़ित कप्तान को निकला.
In a midnight rescue opration @IndiaCoastGuard Station #Kakinada coordinated a life saving medical evacuation operation. #ICGS 430 swiftly sailed at 0110hrs on 30 May 25 and evacuated a heart attack-stricken captain from MV #SWBLY a #Bahamas Flag vessel. Patient safely brought to… pic.twitter.com/UBVE59P5yH
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) May 31, 2025
मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया
आईसीजी ने बताया कि मरीज को समुद्र से सुरक्षित निकालकर तट पर लाया गया और तुरंत काकीनाडा के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पोस्ट में आगे कहा गया, "मरीज को सुरक्षित रूप से किनारे पर लाया गया." इस सफल ऑपरेशन ने न केवल एक व्यक्ति की जान बचाई, बल्कि भारतीय तटरक्षक बल की समुद्री सुरक्षा और मानवीय सहायता के प्रति प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया.
काकीनाडा: एक महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर
काकीनाडा, आंध्र प्रदेश का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर, इस तरह के अभियानों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र में तटरक्षक बल की सक्रियता और त्वरित प्रतिक्रिया समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करती है. इस अभियान ने एक बार फिर साबित किया कि भारतीय तटरक्षक बल किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम है.