Bigg Boss 19

By-Elections: 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की 8 सीटों पर उपचुनाव, जानें कब होगी वोटिंग

ईसीआई ने बिहार चुनाव के साथ ही सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है. ये उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे, और वोट गिनती 14 नवंबर को बिहार के साथ ही होगी.

Social Media
Gyanendra Sharma

By-elections: विधानसभा चुनाव अब सिर पर आ गया है. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे. पहला चरण 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरा चरण 11 नवंबर को शेष 122 सीटों पर होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को एक साथ की जाएगी. 

ईसीआई के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, बिहार चुनाव आयोग की दोहरी जिम्मेदारी मतदाता सूची तैयार करना और निष्पक्ष चुनाव कराना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चुनाव आयोग ने सात राज्यों में आठ विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने की भी घोषणा की है.  

उपचुनावों की घोषणा: सात राज्यों में आठ सीटें

ईसीआई ने बिहार चुनाव के साथ ही सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है. ये उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे, और वोट गिनती 14 नवंबर को बिहार के साथ ही होगी. प्रभावित राज्य हैं जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा.

  • जम्मू-कश्मीर- बुदगाम (ओमार अब्दुल्ला के इस्तीफे से) और नागरोटा (देवेंद्र सिंह राणा के निधन से).
  • राजस्थान- अंता (भाजपा विधायक कंवरलाल की अयोग्यता से).
  • झारखंड के घाटसिला  मौलिक अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में रामदास सोरेन के निधन के कारण उपचुनाव होगा.
  •  तेलंगाना के जुबली हिल्स  में मगंती गोपिनाथ के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है.
  • पंजाब के तरन तारन  में डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण उपचुनाव होना है.
  • मिजोरम के डांपा अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में श्री ललरिंटलुआंगा सैलो की मृत्यु के कारण उपचुनाव होगा.
  • ओडिशा के नुआपाड़ा में श्री राजेंद्र ढोलाकिया के निधन कारण उपचुनाव होगा.