menu-icon
India Daily

मणिपुर एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं स्थगित, फ्लाइट के नजदीक ड्रोन दिखने से मची अफरातफरी

सोमवार को मणिपुर के इंफाल में बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ड्रोन देखे जाने के बाद विमान सेवाएं स्थगित कर दी गईं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
मणिपुर एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं स्थगित, फ्लाइट के नजदीक ड्रोन दिखने से मची अफरातफरी
Courtesy: x

सोमवार को मणिपुर के इंफाल में बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ड्रोन देखे जाने के बाद विमान सेवाएं स्थगित कर दी गईं. अगरतला से इंपाल जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के नजदीक दोपहर करीब 2 बजे एक ड्रोन दिखाई दिया जिसके बाद एयरपोर्ट अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए और सुरक्षा कारणों से विमान सेवाओं को स्थगित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, राज्य पुलिस से मंजूरी मिलने तक विमानों के संचालन को रोक दिया गया था हालांकि बाद में संचालन फिर से शुरू कर दिया गया.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने जनहित में एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों जैसे इंफाल सिटी, नामबोल, बिष्णुपुर में गैर-अधिकृत ड्रोन ना उड़ाने की चेतावनी दी है. प्रशासन ने कहा कि ऐसा करने से विमान की सुरक्षा को गंभीर खतार हो सकता है. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी ड्रोन के कारण इंफाल एयरपोर्ट पर विमान संचालन बाधित हुआ है.