menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: सावधान! भारत के इन राज्यों में भारी बारिश से बढ़ा भूस्खलन का खतरा, प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट करें पालन

भारत के कई राज्यों में सक्रिय मौसम के कारण भारी बारिश का अनुमान है. उत्तराखंड, यूपी, केरल, तमिलनाडु, बिहार और असम में भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली में हल्की बारिश और ठंडक का असर रहेगा. कृषि के लिए फायदेमंद बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन का खतरा भी है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Aaj Ka Mausam: सावधान! भारत के इन राज्यों में भारी बारिश से बढ़ा भूस्खलन का खतरा, प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट करें पालन
Courtesy: Social Media

Weather Update: देशभर में सक्रिय मौसम के चलते भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके वजह से भूस्खलन की भी संभावना है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, तमिलनाडु, बिहार, असम और महाराष्ट्र समेत कई हिस्सों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हल्की बारिश और सामान्य से कम तापमान दर्ज होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में कई चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ रेखाएं सक्रिय हैं, जो मानसून की गति को तेज कर रही हैं. इन प्रणालियों की वजह से कई क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.

उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी सप्ताहभर भारी वर्षा होने की संभावना है.

दक्षिण भारत के घाट क्षेत्रों में रेड अलर्ट

दक्षिण भारत में भी बारिश की तीव्रता बढ़ रही है. उत्तर केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. ऊपरी हवा में परिसंचरण और एक प्रमुख ट्रफ रेखा इन क्षेत्रों में बारिश को बढ़ावा दे रहे हैं.

पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ का खतरा

असम और आसपास के पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार वर्षा जारी रहेगी. अत्यधिक नमी और ऊपरी वायुमंडलीय प्रणालियों के कारण इस क्षेत्र में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

बिहार और बंगाल में मौसम की स्थिति

बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सप्ताह के दूसरे भाग में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मध्य भारत में फिलहाल बारिश की गतिविधि थोड़ी कम बनी रह सकती है.

महाराष्ट्र और गोवा में बारिश

महाराष्ट्र और तटीय गोवा में स्थानीय मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी.

हल्की बारिश के साथ सुहावना मौसम

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सप्ताह के पहले भाग में हल्की बारिश के दौर जारी रह सकते हैं. तापमान में गिरावट से मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है.

कृषि और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण

मौजूदा बारिश किसानों के लिए लाभकारी हो सकती है, लेकिन जिन क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की संभावना है, वहां लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट का पालन करें.