Abhishek Manu Singhvi: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की. सभापति ने कहा कि यह सीट मौजूदा समय में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और यह जांच चल रही है."
सभापति की तरफ से यह बयान आने के बाद बीजेपी नेताओं ने इसपर राजनीति करना शुरू कर दी. राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, "यह घटना बहुत ही असाधारण है. इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. महोदय, मुझे आपके फैसले पर भरोसा है कि विस्तृत जांच कराई जाएगी. वहीं "केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "...कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संविधान का अपमान किया है और वे संविधान की बात कर रहे हैं. उन्होंने आपातकाल के दौरान बी.आर. अंबेडकर का अपमान किया. जनता पहले ही उन्हें विभिन्न राज्यों में सबक सिखा चुकी है."
#WATCH राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, "यह घटना बहुत ही असाधारण है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। महोदय, मुझे आपके फैसले पर भरोसा है कि विस्तृत जांच कराई जाएगी...." pic.twitter.com/ILuJUJT7YM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर बोला हमला
इसके अलावा बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा- "बेंच से नोटों का बंडल बरामद हुआ है. यह जांच का विषय है. भारत के उपराष्ट्रपति ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मैं हैरान हूं कि कांग्रेस नेताओं के पास से नोटों का बंडल कहां से बरामद हो रहा है और इस घटना की जांच होनी चाहिए." भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "संसद से नोटों की गड्डी बरामद होना जांच का विषय है। यह बहुत चौंकाने वाला है."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने नाम उजागर न करने की बात कही
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "मैं निवेदन करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं हो जाती, तब तक किसी सदस्य का नाम उजागर नहीं किया जाना चाहिए."
अभी तक इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट साथ लेकर जाता हूं। मैंने इसके बारे में पहली बार सुना। मैं 12:57 बजे सदन पहुंचा और सदन 1 बजे उठा, फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया: कांग्रेस सांसद और अधिवक्ता अभिषेक मनु… https://t.co/2cinwWpS8f pic.twitter.com/O92zPhGgLm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा?
इस पूरी घटना पर जिस सांसद का नाम लिया गया, उनका भी बयान सामने आया है. कांग्रेस सांसद और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अभी तक इसके बारे में कभी नहीं सुना. मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट साथ लेकर जाता हूं. मैंने इसके बारे में पहली बार सुना. मैं 12:57 बजे सदन पहुंचा और सदन 1 बजे उठा, फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया.