menu-icon
India Daily

कोलकाता में 60 डिग्री तक झुकी बिल्डिंग, बाल-बाल बचे लोग

घटना के बाद स्थानीय लोग और आसपास के इलाकों के निवासी बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. तस्वीरों में मलबा और गिरा हुआ बेस साफ तौर पर देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Building tilted 60 degrees in Kolkata
Courtesy: Social Media

कोलकाता के बाघाजतिन विद्यासागर इलाके में एक नवनिर्मित इमारत में अचानक झुक गया, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. यह घटना ग्राउंड फ्लोर के बेस के ढह जाने के कारण हुई, जिसके बाद इमारत का संतुलन बिगड़ गया और वह 60 डिग्री तक झुक गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही कोई व्यक्ति मलबे में फंसा.

घटना के बाद स्थानीय लोग और आसपास के इलाकों के निवासी बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. तस्वीरों में मलबा और गिरा हुआ बेस साफ तौर पर देखा जा सकता है, जो घटिया निर्माण सामग्री की ओर इशारा करता है. ग्राउंड फ्लोर के बेस का ढहना यह साबित करता है कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. कई विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते इमारत को ठीक नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, आपदा प्रबंधन समूह (डीएमजी) के सदस्य और अग्निशमन अधिकारी को मौके पर भेजा है. इन अधिकारियों ने सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया और जल्द ही इमारत को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. 

बाल-बाल बचे लोग

बिल्डिंग में कई लोग रहते थे, लेकिन इस दुर्घटना के दौरान कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि इमारत को ढहने से पहले खाली कर दिया गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया.  यह घटना निर्माण कार्यों में सतर्कता और मानकों के पालन की आवश्यकता को स्पष्ट रूप से उजागर करती है. निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन न करने के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो सकती हैं, जो किसी भी समय बड़े खतरे का कारण बन सकती हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा अब इस मामले की गहरी जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना है.