पाकिस्तान की कैद से छूटकर पहली बार अपने परिवार से मिलने पहुंचे BSF जवान पीके शॉ का जोरदार स्वागत, वीडियो में देखें क्या बोले?
पूर्णम कुमार शॉ ने जैसे ही हावड़ा स्टेशन पर कदम रखा पूरा हुजूम उन्हें देखने और उनसे हाथ मिलना के लिए उमड़ पड़ा. लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जवान का स्वागत किया.

पाकिस्तान की कैद से छूटने के बाद पहली बार अपने परिवार से मिलने पश्चिम बंगाल पहुंचे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ. पूर्णम कुमार शॉ ने जैसे ही हावड़ा स्टेशन पर कदम रखा पूरा हुजूम उन्हें देखने और उनसे हाथ मिलना के लिए उमड़ पड़ा. लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जवान का स्वागत किया. पूर्णम की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था.
आपकी दुआओं से में वतन वापस लौट पाया
जैसे ही पूर्णम ने कोलकाता की धरती पर कदम रखा लोगों ने उनके सम्मान में भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिये. मीडिया से बातचीत में पूर्णम ने कहा, 'यह सब आप लोगों की कृपा है कि मैं अपने देश वापस लौट पाया.'
गलती से चले गए थे सीमा पार
पूर्णम कुमार शॉ बीएसएफ के किसान गार्ड का हिस्सा थे, उन्हें पंजाब के फिरोजपुर में तैनात भारतीय किसानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, ड्यूटी के दौरान वह अनजाने में बॉर्डर क्रॉस कर 23 अप्रैल को पाकिस्तान चले गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.