menu-icon
India Daily

Mumbai-Kushinagar Express Incident: भाई बना जान का दुश्मन! मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस के बाथरूम में मिला मासूम का शव, मचा हड़कंप

मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस के AC कोच के बाथरूम में कूड़ेदान से पांच साल के बच्चे का शव बरामद हुआ. प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चे को उसके ही मौसेरे भाई ने किडनैप किया था. घटना के बाद यात्रियों में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Dead body in toilet of AC coach
Courtesy: Social Media

Mumbai-Kushinagar Express Incident: मुंबई से कुशीनगर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को बड़ा हादसा सामने आया. AC कोच के बाथरूम में कूड़ेदान के अंदर पांच साल के बच्चे का शव मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. यह घटना गाड़ी संख्या 22537 के AC कोच B2 में हुई. जैसे ही शव मिलने की जानकारी यात्रियों को हुई, ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तुरंत रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में यह मामला अपहरण और हत्या का लग रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को पहले किडनैप किया गया था और इसमें उसका ही मौसेरा भाई शामिल पाया गया है.

कूड़ेदान में डालकर बाथरूम में छुपाया 

सूत्रों के अनुसार, शव को कूड़ेदान में डालकर बाथरूम में छुपाया गया था. जब सफाईकर्मियों और यात्रियों ने इसे देखा तो वे दंग रह गए. इसके बाद मामले की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए और यात्रियों व स्टाफ से पूछताछ की.

रिश्तेदार की संलिप्तता

पुलिस ने अपहरण और हत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से मिले शुरुआती सुराग रिश्तेदार की संलिप्तता की ओर इशारा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता बच्चे का मौसेरा भाई था, जिसने किसी वजह से वारदात को अंजाम दिया.

गिरफ्तारी के प्रयास जारी

इस घटना के बाद यात्रियों में भय और आक्रोश का माहौल है. लोगों का कहना है कि AC कोच जैसी सुरक्षित जगह पर भी ऐसी वारदात होना बेहद चिंताजनक है. पुलिस और रेलवे ने जांच को तेज कर दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च 

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और सख्त की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की असली वजह साफ हो पाएगी.