140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक दौड़ा रहा था ब्लॉगर, हादसे में दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग

18 साल के ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम प्रिंस पटेल बताया जा रहा है. 

Anuj

सूरत: सोशल मीडिया के लिए स्टंट करना और तेज रफ्तार बाइकिंग जिंदगी के लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, इसका ताजा उदाहरण गुजरात के सूरत से सामने आया है, जहां 18 साल के ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम प्रिंस पटेल बताया जा रहा है. हादसा इतना दर्दनाक था कि प्रिंस का सिर धड़ से अलग हो गया.

अचानक अनियंत्रित होकर टकराई बाइक

यह सड़क हादसा उधना-मगदल्ला रोड पर अणुव्रत द्वार ओवरब्रिज के पास हुआ. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में दिख रहा है कि प्रिंस अपनी KTM बाइक को तेज गति में चला रहा था, लेकिन अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और प्रिंस सड़क पर गिर पड़ा. बाइक आगे बढ़कर ब्रेड लाइनर सर्कल के पास डिवाइडर से टकरा गई.

युवक की मौके पर हुई मौत 

चश्मदीद के मुताबिक, बाइक काफी तेज गति में थी और हादसे के बाद प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई. घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद लोग डर और दहशत में आ गए. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि प्रिंस ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. अगर प्रिस ने हेलमेट लगा रखा होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.

मौत और स्वर्ग की रील बनाई थी

प्रिंस पटेल सोशल मीडिया पर 'PKR Blogger' नाम से सक्रिय था. वह अपनी KTM बाइक को प्यार से 'लैला' कहता था और उस पर स्टंट और तेज रफ्तार की वीडियो रील्स बनाता था. जानकारी के अनुसार, हादसे से दो दिन पहले ही उसने मौत और स्वर्ग के बारे में एक रील पोस्ट की थी, जो अब उसकी हकीकत बन गई.

मां का इकलौता बेटा था मृतक

परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है. प्रिंस अपनी मां का इकलौता बेटा था. उसकी मां एक शेल्टर में रहती हैं और दूध बेचकर घर चलाती थीं. उन्होंने उम्मीद की थी कि बड़ा होकर प्रिंस परिवार का सहारा बनेगा, लेकिन सोशल मीडिया की लोकप्रियता और ओवरस्पीडिंग का जुनून उनके लिए दुखद परिणाम बन गया.

बाइकिंग और स्टंट्स का शौक था

प्रिंस ने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी. बाइकिंग और स्टंट्स उसका शौक था, लेकिन तेज रफ्तार और खतरे की लत ही उसकी मौत की वजह बन गई. यह हादसा एक चेतावनी के रूप में सामने आता है कि ओवरस्पीडिंग और सुरक्षा नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है, खासकर युवा वर्ग के लिए जो सोशल मीडिया और स्टंट्स में ज्यादा ध्यान देते हैं.