menu-icon
India Daily

'राहुल गांधी बेचैन, झूठे हैं, अफवाह फैलाते हैं,' कौन है वह BJP सांसद जो एक सांस में कांग्रेस नेता पर लगाए इतने आरोप?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं. वे वायनाड हादसे लेकर ईडी के एक्शन तक, हर बात पर केंद्र को घेर रहे हैं. उन्होंने नया आरोप लगाते हुए कहा है कि अब ईडी के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने वाले हैं. राहुल गांधी ने संसद में ही केंद्र से कई कड़े सवाल पूछे और जमकर घेरा. आइए जानते हैं, अब किस बीजेपी सांसद ने उन्हें तगड़ा जवाब दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Gandhi in Kerala
Courtesy: Social Media

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रात 1 बजे उठते हैं. 1 बजकर 52 मिनट पर वे एक ट्वीट करते हैं. ट्वीट में उनका तंज, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर होता है. वे लिखते हैं इन 2 इन वन को चक्रव्यूह पर मेरा भाषण पसंद नहीं आया है. ईडी से जुड़े लोगों ने मुझे बताया है कि रेड प्लान की जा रही है. मैं उनका खुली बाहों से स्वागत करने को तैयार हूं. ईडी के निदेशक, मेरे साथ चाय और बिस्कुट लीजिए. राहुल गांधी का इशारा साफ है कि चक्रव्यूह पर उन्होंने जो केंद्र सरकार को घेरा था, वह बयान केंद्र सरकार को नहीं पसंद आया है, अब केंद्र सरकार, उनके घर रेड डालने की तैयारी कर रही है. उनके इस बयान पर यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा शुक्रवार को संसद जाने से पहले भड़क गए हैं.

राहुल गांधी के ईडी के स्वागत वाले दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, 'वो स्वागत किसका करते हैं और अपमान किसका करते हैं, वो वही जानते हैं. अपमान तो उन्होंने अपने प्रधानमंत्री का कर दिया था. मनमोहन सिंह विधेयक लेकर आए थे, उन्होंने सार्वजनिक रूप से फाड़कर न केवल मनमोहन सिंह का अपमान किया था, बल्कि संविधान का भी अपमान कर दिया था.'

' राहुल गांधी बेचेन हैं, झूठे हैं और अफवाहें फैलाते हैं'

दिनेश शर्मा ने कहा, ' वे आजकल बेचैन हैं, इतना झूठ बोला है उन्होंने इतनी अफवाह फैलाई है, इतना भ्रम फैलाया है. उनका मन बेचैन होना स्वाभाविक है. 3 दिन-4 दिन बीतने के बाद वे वायनाड नहीं पहुंच पाए, जहां की जनता ने उन्हें 2-2 बार चुना था. राष्ट्रीय स्वंय संघ के कार्यकर्ता अपनी जान पर खेलकर वहां लगे हुए हैं. कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं पहुंचा, कोई नेता नहीं पहुंचा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नहीं पहुंचे. अब जो पहुंचे हैं तो बेचैन हो रहे हैं. उन्होंने अफवाहें फैलाई हैं उसके लिए वे पापग्रस्त हैं. बेचेनी की वजह से उन्हें नींद नहीं आती है.' 

'झूठ की वजह से राहुल को नहीं आ रही नींद' 

राहुल गांधी के 1.52 पर किए गए ट्वीट पर उन्होंने घेरते हुए कहा कि रात को 2 बजे, इतना महत्वपूर्ण ट्वीट नहीं था. इसका मतलब है कि उन्हें नींद नहीं आ रही है. इसका कारण उनका झूठ फैलाना और भ्रम फैलाना है. वो पापग्रस्त हैं. रात को जो मन में आता है, वे ट्वीट कर देते हैं. उनकी बातों को अब जनता गंभीरता से नहीं लेती है.'

क्या है राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाला बयान?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से कर दी थी. उन्होंने दावा किया था कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अजित डोभाल, गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और मोहन भागवत का ग्रुप, पूरे देश को चक्रव्यूह में फंसा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि चक्रव्यूह का दूसरा नाम है पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है. इसके अंदर डर और हिंसा होती है. चक्रव्यूह कमल के फूल जैसा है, जिसे पीएम अपने सीने पर लगा कर रखते हैं. जो अभिमन्यु के साथ किया गया, वही देश के साथ हो रहा है. 

वायनाड में हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी, वायनाड दौरे के ठीक बात 1.52 पर X पर पोस्ट किया था. वे वायनाड हादसे में घायल पीड़ितों से मिलने गए हैं. इस हादसे में करीब 300 लोग मारे गए हैं, वहीं कई लोग अब भी लापता हैं. लोगों की लाशें कई किलोमीटर दूर जाकर मिल रही हैं, कुछ लोग मलबे में धंसे हैं, जिनके शरीर को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं. इस केस पर जमकर सियासत हो रही है.