Rajasthan News: राजस्थान के हवा महल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. विधायक बालमुकुंद ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत करते हुए परोक्ष रूप से मुसलमानों के खिलाफ बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज देश को जनसंख्या नियंत्रण कानून की सख्त जरूरत है.
देश में लागू किया जाए जनसंख्या नियंत्रण कानून
आचार्य ने कहा अब स्थिति बिगड़ रही है, देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना चाहिए. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, '4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे.' विधायक ने कहा, 'पिछले कई सालों से मैं निरंतर मांग कर रहा हूं कि एक देश एक कानून हो. पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था कि क्या आप भारत से आए हो. तब हमें पीड़ा होती थी. आज धारा 370 हटने के बाद पूरे देश में जो कानून है, वही कश्मीर में भी है.'
जनसंख्या वृद्धि एक बड़ी समस्या
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि एक बड़ी समस्या है. अनुपात भी बिगड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक समाज है जो 4 बेगम और 36 बच्चे रखता है. सदन में भी ऐसे लोग हैं जो 3-4 पत्नियां रखते हैं.
सबके लिए समान होना चाहिए कानून
हवामहल विधायक ने कहा कि एक वर्ग एक पत्नी और ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे रखता है. वहीं दूसरा वर्ग कैसे भी इस काम में लगा है कि 4 बेगम और 36 बच्चा हो. ये गलत है. सबके लिए समान कानून होना चाहिए.