menu-icon
India Daily

'अगर, राहुल PM होते तो PoK...' सीजफायर पर रेवंत रेड्डी ने खोला नया मोर्चा, अब BJP बोली- यह हास्यास्पद है!

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान और बीजेपी की प्रतिक्रिया ने पीओके के मुद्दे पर नई बहस छेड़ दी है. बता दें कि, यह विवाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Union MoS (Independent Charge) of Earth Sciences Jitendra Singh
Courtesy: Social Media

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के उस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "यदि राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते, तो भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) वापस ले लिया होता." केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह ने इस बयान को "हास्यास्पद" करार देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "यह हास्यास्पद है कि कोई कांग्रेस नेता कहे कि यदि राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री होते, तो पीओके भारत का हिस्सा होता. लेकिन सच्चाई यह है कि यदि राहुल गांधी के परनाना पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री न होते, तो आज पीओके जैसी स्थिति ही न होती.उनके कामों का परिणाम था कि पहले राष्ट्र का विभाजन हुआ, फिर जम्मू-कश्मीर का. उन्होंने नेहरू पर भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान युद्धविराम की घोषणा का भी आरोप लगाया.

पूर्व PM नेहरू ने आकाशवाणी पर की थी एकतरफा युद्धविराम की घोषणा 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आगे कहा, "हमें नहीं भूलना चाहिए कि जब भारत-पाकिस्तान युद्ध चल रहा था और हमारी सेनाएं पीओके को वापस जीतने की स्थिति में थीं, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बिना किसी से सलाह किए आकाशवाणी पर एकतरफा युद्धविराम की घोषणा कर दी थी.

जानिए रेवंत रेड्डी ने क्या कहा?

दरअसल, इससे पहले, हैदराबाद के निजामपेट में कांग्रेस की 'जय हिंद यात्रा' में हिस्सा लेते हुए रेवंत रेड्डी ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की और राहुल गांधी के नेतृत्व की वकालत की. उन्होंने कहा, "मोदी एक खत्म हो चुका रुपया है, जैसे 1000 रुपये का अमान्य नोट. आज देश को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है. यदि राहुल गांधी जैसे नेता देश के प्रधानमंत्री होते, तो वे इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर माता काली के रास्ते पर चलते, पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट देते और पीओके को वापस ले लेते."

रेड्डी ने इंदिरा गांधी से राहुल गांधी की तुलना

रेड्डी ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में उनकी निर्णायक कार्रवाई से बांग्लादेश का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा, "इंदिरा गांधी के पोते राहुल गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. केवल वही प्रधानमंत्री बनकर एक तरफ पाकिस्तान और दूसरी तरफ चीन को हराकर हमारे स्वाभिमान को ऊंचा करेंगे."