Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तीखी आलोचना की है. राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के खोए गए जेट विमानों की संख्या पर सवाल उठाया था. भाजपा ने इसे "लापरवाह" और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है.
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणियां न केवल गैर-जिम्मेदाराना हैं, बल्कि इनका इस्तेमाल पाकिस्तान भारत और इसके सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ने के लिए कर रहा है. उन्होंने सवाल उठाया, "राहुल गांधी, आप भारत के साथ हैं या उसके विरोधियों के साथ? क्या आप विपक्ष के नेता हैं या 'पाकिस्तान के निशान-ए-पाकिस्तान'?"
आपके बयानों पर अब पाकिस्तान की संसद में चर्चा हो रही है
भाटिया ने जोर देकर कहा, "आज देश राहुल गांधी से पूछ रहा है. प्रधानमंत्री के साथ मतभेद होना स्वीकार्य है; यह लोकतंत्र का हिस्सा है. लेकिन आप जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बेहद परेशान करने वाली है. आपके बयानों पर अब पाकिस्तान की संसद में चर्चा हो रही है. यह चिंताजनक है.'
ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल का सवाल
भाटिया ने एयर मार्शल संदीप सिंह भारती की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि युद्ध परिदृश्य में लड़ाकू विमानों के विवरण का खुलासा करना सही नहीं है. उन्होंने कहा, "11 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल भारती ने कहा, 'हम युद्ध की स्थिति में हैं, हमारे लिए उस प्रश्न का उत्तर देना उचित नहीं है.'
भाटिया ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील समय में उनके सवाल राष्ट्रीय हितों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, "जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, राहुल गांधी लापरवाह बयान दे रहे हैं. वह पूछ रहे हैं कि कितने भारतीय वायुसेना के विमान गिरे हैं.'
राहुल का रवैया
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि पाकिस्तानी नेता मरियम नवाज ने हाल ही में स्वीकार किया कि भारत की सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया। भाटिया ने कहा, "मरियम नवाज ने बयान दिया कि 6 और 7 मई की रात और 9 मई को भारत की कार्रवाई के कारण पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा.'
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत की सेना का मनोबल कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. भाटिया ने कहा, "राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर को एक छोटा युद्ध बताया. अगर कोई भारत के साथ विश्वासघात कर रहा है, तो वह राहुल गांधी हैं.'