Republic Day 2026

'बीजेपी लोगों की पहली पसंद बनी, कांग्रेस ने देश का भरोसा खोया', असम में पीएम मोदी ने किया राहुल पर बड़ा हमला

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा देशभर में लोगों की पहली पसंद बन चुकी है और कांग्रेस ने भरोसा खो दिया है. उन्होंने असम में विकास परियोजनाओं और काजीरंगा कॉरिडोर को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

@ani_digital x account
Km Jaya

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशभर में लोगों की पहली पसंद बन चुकी है और कांग्रेस ने देश का भरोसा खो दिया है. असम के कालियाबोर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने के दौरान पीएम मोदी ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले एक से डेढ़ साल में भाजपा के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ा है. 

बिहार विधानसभा चुनावों में बीस साल से सत्ता में होने के बावजूद भाजपा को रिकॉर्ड वोट और सीटें मिली हैं. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और केरल के नगर निकाय चुनावों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अधिकतर शहरों में भाजपा को जनादेश मिला है.

कांग्रेस कौन से स्थान पर है?

मुंबई जैसे दुनिया के बड़े नगर निगम में भाजपा को रिकॉर्ड समर्थन मिला है. वहीं कांग्रेस, जो मुंबई में बनी थी, आज चौथे या पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. केरल में भी भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और तिरुवनंतपुरम में पार्टी का मेयर बना.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन चुनावों से साफ है कि जनता विकास और सुशासन चाहती है. लोगों का फोकस विकास और विरासत पर है, इसलिए वे भाजपा को पसंद कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को देश लगातार खारिज कर रहा है. असम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अवैध अतिक्रमण हटाने का काम किया है, जिसकी सराहना हो रही है.

कांग्रेस पर क्या लगाया आरोप?

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने वोट और सत्ता के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया. इससे जमीन पर कब्जे बढ़े और वन्यजीव गलियारों को नुकसान पहुंचा.

पीएम मोदी ने आगे क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि काजीरंगा कॉरिडोर परियोजना असम और देश के लिए अहम है. लगभग 6950 करोड़ रुपये की इस परियोजना में 86 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनेगा, जिसमें 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर शामिल है. इससे बाढ़ के समय जानवरों की सुरक्षित आवाजाही होगी और मानव वन्यजीव संघर्ष कम होगा.

उन्होंने कहा कि काजीरंगा असम की आत्मा का हिस्सा है और भारत की जैव विविधता का अनमोल रत्न है. इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है. पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई और कहा कि पूर्वोत्तर में रेल बजट अब बढ़कर 10000 करोड़ रुपये हो गया है.