केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अमेरिका से आने वाले विमानों को लेकर राजनीति करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना करते हुए कहा कि अमृतसर में अमेरिकी सैन्य विमान के उतरने में कुछ भी गलत नहीं है.
अमृतसर में निजी दौरे पर आए बिट्टू ने कहा, 'जब पहली फ्लाइट आई थी, तब मान और अरविंद केजरीवाल दोनों दिल्ली में प्रचार कर रहे थे और इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोले. अब वे चुनाव में हार के बाद बनाई गई योजना के तहत इस तरह के बयान दे रहे हैं. पंजाब में विमान उतरने में क्या बुराई है? हम पंजाबी पूरे देश की रक्षा करते हैं. अगर दूसरे राज्यों से भी लोग यहां आ रहे हैं, तो वे हमारे बेटे-बेटियों की तरह हैं. हम खुद को बदनाम कर रहे हैं. हमें कौन बदनाम कर रहा है? इसके बजाय, दूसरे राज्यों के लोग निर्वासितों को समायोजित करने और उनके दुख को साझा करने के लिए पंजाब की प्रशंसा कर रहे हैं. पंजाबी खुले विचारों वाले हैं.' बिट्टू ने कहा कि (भगवंत) मान ने वादा किया था कि वे पंजाब में अवैध एजेंटों के नेटवर्क को खत्म कर देंगे. 'आज क्या हो रहा है? जब निर्वासन उड़ानें आ रही हैं, तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि वे राज्य में ऐसा माहौल बनाएंगे कि हम रिवर्स माइग्रेशन देखेंगे. किसने युवाओं को गधे के रास्ते 50 लाख रुपये खर्च करके अमेरिका जाने के लिए मजबूर किया. बिट्टू ने कहा, ‘‘उन्हें पंजाब में रोजगार नहीं मिल रहा है.’
#WATCH | अमृतसर: अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को अमृतसर ले जाने वाली उड़ानों के बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "...हर विषय में राजनीति करनी अच्छी बात नहीं है... विमान कितने आएंगे, कहां-कहां उतरेंगे, क्या यह… pic.twitter.com/vbFxi8vTsx
Also Read
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025