menu-icon
India Daily

बस ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार हीरा व्यापारी की दर्दनाक मौत, सामने आया दर्दनाक वीडियो

यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार बस को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
बस ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार हीरा व्यापारी की दर्दनाक मौत, सामने आया दर्दनाक वीडियो
Courtesy: video grab

गुजरात के सूरत शहर में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार बस को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कैसे हुआ हादसा

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, डायमंड मैन्युफैक्चरर निकुंज सवानी अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. उनके साथ बाइक पर केतन नाम का एक युवक भी बैठा हुआ था. सड़क पर आगे चल रही बस को बाईं तरफ से पार करने की कोशिश के दौरान अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसल गई.

बस के टायर के नीचे आया बाइक सवार

बाइक फिसलते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान पीछे से आ रही बस का पिछला टायर निकुंज सवानी के ऊपर चढ़ गया. हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें तुरंत गंभीर चोटें आईं. बस आगे बढ़ी तो सामने से गलत दिशा में आ रही एक दूसरी बाइक भी गिरी हुई मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे हालात और बिगड़ गए.

अस्पताल में मृत घोषित

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने निकुंज सवानी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बाइक पर पीछे बैठे केतन को मामूली चोटें आईं, लेकिन वह इस घटना के बाद गहरे सदमे में है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. साथ ही, गलत दिशा से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल के चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसे में किसकी लापरवाही ज्यादा थी.

सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और गलत तरीके से ओवरटेक करने के खतरे को उजागर कर दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जल्दबाजी में नियम तोड़कर ओवरटेक न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.