गुजरात के सूरत शहर में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार बस को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, डायमंड मैन्युफैक्चरर निकुंज सवानी अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. उनके साथ बाइक पर केतन नाम का एक युवक भी बैठा हुआ था. सड़क पर आगे चल रही बस को बाईं तरफ से पार करने की कोशिश के दौरान अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसल गई.
📍Surat
People takes wrong side driving very casually. It should be big offense with heavy fine.
Biker dies after trying to save another wrong-side rider; accident CCTV goes viral!pic.twitter.com/6C8fUNBLkz— My Vadodara (@MyVadodara) January 9, 2026
बाइक फिसलते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान पीछे से आ रही बस का पिछला टायर निकुंज सवानी के ऊपर चढ़ गया. हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें तुरंत गंभीर चोटें आईं. बस आगे बढ़ी तो सामने से गलत दिशा में आ रही एक दूसरी बाइक भी गिरी हुई मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे हालात और बिगड़ गए.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने निकुंज सवानी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बाइक पर पीछे बैठे केतन को मामूली चोटें आईं, लेकिन वह इस घटना के बाद गहरे सदमे में है.
पुलिस ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. साथ ही, गलत दिशा से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल के चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसे में किसकी लापरवाही ज्यादा थी.
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और गलत तरीके से ओवरटेक करने के खतरे को उजागर कर दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जल्दबाजी में नियम तोड़कर ओवरटेक न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.