बिहार में सियासी भूचाल के बीच कैसे कुर्सी बचा गए नीतीश कुमार, समझें सत्ता का समीकरण
Bihar Politics: बिहार की सियासत में जारी भूचाल पर अब ब्रेस लग गया है, बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. आइए जानते हैं बिहार की नई सरकार का क्या है समीकरण.
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. आज सुबह नीतीश ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपते हुए बिहार विधानसभा को भंग करने की सिफारिश के साथ-साथ बीजेपी के साथ नई सरकार बनाने का दावा किया है. जानकारी के अनुसार बिहार में शाम 5 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है.
बिहार में सत्ता का सियासी समीकरण
नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का दावा किया है. बिहार की नई सरकार में कुल 128 सदस्य होंगे. नई सरकार में बीजेपी के 75, जदयू के 15, हम के 4 और 1 निर्दलीय सदस्य होंगे.