menu-icon
India Daily

Bihar Election 2025: PM मोदी आज से बिहार में शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, जंगलराज के कांड से लेकर सुशासन बाबू के काम तक रहेगा फोकस

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने अपने बड़े नेताओं को प्रचार के मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव से चुनावी अभियान का आगाज किया, जो सियासी रणनीति और प्रतीकात्मक महत्व दोनों रखता है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Bihar Election 2025
Courtesy: Social Media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो चुकी है. अब राजनीतिक दलों का पूरा फोकस प्रचार पर है. इस कड़ी में एनडीए ने अपने बड़े नेताओं को प्रचार के मैदान में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी प्रचार में उतर रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम से की है. यह वही गांव है, जहां भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का जन्म हुआ था.

कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे और दलितों, पिछड़ों और अत्यंत पिछड़े वर्गों (EBC) के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं. पीएम मोदी द्वारा उनके स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करना एनडीए की ओर से कर्पूरी ठाकुर की विरासत को अपनाने का प्रतीक माना जा रहा है.

प्रचार में राजनीतिक रणनीति

पीएम मोदी का कर्पूरी ग्राम से प्रचार अभियान शुरू करना महागठबंधन के EBC वोट बैंक रणनीति को कुंद करने का भी प्रयास है. बिहार की जनसंख्या में EBC लगभग 30-35% है और कर्पूरी ठाकुर इसी वर्ग के सबसे बड़े प्रतीक रहे हैं. महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, वाम दल और VIP सहित अन्य दल) भी EBC वोट को साधने की कोशिश में है. इस वर्ग को मुस्लिम-यादव समीकरण के साथ जोड़कर महागठबंधन एनडीए के वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति अपना रहा है.

एनडीए की ओर से कर्पूरी ठाकुर की विरासत को अपनाना यह संदेश देता है कि यह गठबंधन EBC वर्ग का असली वारिस है. खासकर JD(U) के नेतृत्व वाले नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में यह रणनीति और भी महत्वपूर्ण है.

विपक्ष पर वार करने के लिए तैयार पीएम मोदी

कर्पूरी ग्राम से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत के बाद पीएम मोदी बेगूसराय में भी रैली को संबोधित करेंगे. प्रचार के दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर विकास विरोधी नीति और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने वाले हैं. दिल्ली से बिहार रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने वर्चुअली ‘बुजुर्गों से संवाद’ और ‘रन फॉर बिहार यूनिटी’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी के अभियान का टोन सेट किया. इस अभियान का फोकस विकास, विरासत और एकता पर है.

पीएम मोदी ने आरजेडी के 15 साल के शासन और लालू यादव के राज को निशाने पर रखते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज की याद जनता भूल नहीं सकती. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी करतूतों को छिपाने की जितनी भी कोशिश करे, जनता उसे माफ नहीं करेगी.

लालू राज की याद दिलाने का बीजेपी प्लान

पीएम मोदी ने पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर परिवारवाद, अपराध और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने बिहार को लूटा और इसे पिछड़ा रखा. कांग्रेस और आरजेडी ने किसानों और गरीबों की उपेक्षा की.

एनडीए सरकार ने इसे सुधारने का काम किया और अब जनता को इन उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है. पीएम मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करें और जंगलराज की पुरानी कहानियों को बुजुर्गों के माध्यम से साझा करें.