menu-icon
India Daily

'बिना मान्यता के डिग्री कोर्स चला रहा', छात्र रहें सावधान; दिल्ली के कोटला स्थित एक संस्थान को लेकर UGC का अलर्ट

UGC Warning 2025: यूजीसी ने दिल्ली के Institute of Management and Engineering के खिलाफ अलर्ट जारी किया है. यह संस्थान बिना मान्यता के डिग्री कोर्स चला रहा है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
UGC Warning 2025
Courtesy: Pinterest

UGC Warning 2025: कल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के बीच छात्रों के लिए एक बड़ी चेतावनी सामने आई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने दिल्ली के कोटला मुबारकपुर स्थित Institute of Management and Engineering के खिलाफ सार्वजनिक सूचना जारी की है. आयोग ने कहा है कि यह संस्थान बिना किसी मान्यता के डिग्री कोर्स चला रहा है और छात्रों को गुमराह कर रहा है.

यूजीसी ने इस संस्थान को self-styled यानी स्वयंभू बताया है और स्पष्ट किया है कि इसे किसी भी प्रकार की डिग्री देने का अधिकार प्राप्त नहीं है. छात्रों, अभिभावकों और आम जनता से अपील की गई है कि वे ऐसे किसी संस्थान में प्रवेश न लें जो यूजीसी या किसी अधिकृत विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं है.

संस्थान को लेकर UGC का बड़ा अलर्ट

यूजीसी ने अपने नोटिस में बताया कि Institute of Management and Engineering (पता: 1810/4, फर्स्ट फ्लोर, कोटला मुबारकपुर, नई दिल्ली) किसी भी प्रकार की मान्यता प्राप्त नहीं है. यह संस्थान छात्रों को डिग्री कोर्स में दाखिला दे रहा है, जबकि यूजीसी एक्ट, 1956 की धारा 22 के अनुसार केवल वही संस्थान डिग्री प्रदान कर सकते हैं जिन्हें केंद्र या राज्य सरकार द्वारा स्थापित किया गया हो.

धारा 22 के तहत डिग्री देने का अधिकार

यूजीसी एक्ट के मुताबिक, डिग्री प्रदान करने का अधिकार केवल उन विश्वविद्यालयों को है जो किसी केंद्रीय, राज्य या प्रांतीय अधिनियम के तहत स्थापित हैं. इसके अलावा कोई निजी संस्था, व्यक्ति या संगठन स्वयं को डिग्री प्रदान करने का अधिकार प्राप्त नहीं बता सकता.

फर्जी डिग्री से छात्रों का भविष्य खतरे में

यूजीसी ने चेतावनी दी है कि ऐसे स्वघोषित संस्थानों में दाखिला लेना छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल सकता है. इन संस्थानों से ली गई डिग्रियां किसी भी सरकारी या निजी नौकरी में मान्य नहीं होतीं. इससे न केवल छात्रों का समय और पैसा बर्बाद होता है, बल्कि करियर पर भी बुरा असर पड़ता है.

क्या करें छात्र और अभिभावक

यूजीसी ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि किसी भी कोर्स या संस्थान में दाखिला लेने से पहले उसकी मान्यता यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ugc.gov.in पर जाकर जांच लें. वहां मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और संस्थानों की पूरी सूची उपलब्ध है.

UGC सचिव ने की सार्वजनिक अपील

यह सूचना यूजीसी के सचिव मनीष जोशी द्वारा हस्ताक्षरित है. उन्होंने कहा कि आयोग छात्रों के हितों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है और किसी भी गैर-मान्यता प्राप्त संस्था पर कार्रवाई की जाएगी.