कोटद्वार (उत्तराखंड), 24 जनवरी (भाषा)। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार शहर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में रह रहा था. यह गिरफ्तारी गणतंत्र दिवस के नजदीक होने के कारण चलाए जा रहे विशेष सत्यापन अभियान के दौरान हुई.
पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान फारूख हसन (50) के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के चुआडंगा जिले के जाधवपुर का निवासी है. पुलिस और स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान इस व्यक्ति को पकड़ा गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में पुलिस को सफलता मिली है.
भाषा बनी पहचान का जरिया
पुलिस द्वारा की गई शुरुआती पूछताछ में यह पाया गया कि हसन ठीक से हिंदी नहीं बोल पा रहा था. इस वजह से एक बांग्ला भाषी अनुवादक की सहायता ली गई ताकि उससे सही ढंग से पूछताछ की जा सके. इस भाषाई अंतर ने भी पुलिस को उस पर संदेह करने का एक और कारण दिया.
अवैध रूप से सीमा पार
पूछताछ के दौरान, हसन ने स्वीकार किया कि वह चार महीने पहले अपने कुछ साथियों के साथ बिना किसी वैध पासपोर्ट के अवैध रूप से सीमा पार करके भारत में दाखिल हुआ था. उसने यह भी बताया कि वह तीन दिन पहले ही मजदूरी करने के उद्देश्य से कोटद्वार आया था.
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने हसन के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम 1946 की धारा तीन और विदेशी अधिनियम 1920 की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. यह कार्रवाई अवैध प्रवासियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)