Bank Holidays: अगर आप भी इस फिराक में है कि सोमवार को आप अपना बैंक का काम निपटा लेंगे तो निराशा हाथ लग सकती है. सोशल मीडिया पर बातें चल रही हैं कि 6 जनवरी 2025 को बैंक बंद रहेंगे. इसकी वजह से ऐसे लोग जो कल अपना बैंक का काम करवाने का सोच रहे थे उनहे झटका लगा है. चलिए जानते हैं क्या है सच्चाई.
नए साल की शुरुआत के साथ, लोग अब 2025 के लिए अपने ट्रेड और बैंकिंग अपॉइंटमेंट की योजना बना सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने से पहले, यह समझना जरूरी है कि आने वाले पूरे हफ्ते बैंक खुले रहेंगे या नहीं. बैंकों की छुट्टियों की सूची हर साल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रकाशित की जाती है.
जनवरी के महीने में 13 बैंक अवकाश हैं. इनमें त्यौहार, क्षेत्रीय समारोह, गणतंत्र दिवस और सामान्य सप्ताहांत की छुट्टियां शामिल हैं. आम तौर पर, पूरे देश में सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. हालांकि, क्षेत्रीय त्यौहारों के उत्सव राज्यों में अलग-अलग होते हैं.
सोमवार को श्री गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिन के अवसर पर चंडीगढ़ क्षेत्र के बैंक आम जनता के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में यह बैंकों के लिए सामान्य कार्य दिवस होगा और ग्राहक बिना किसी व्यवधान के बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
बैंक की छुट्टियों के दौरान भी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह चालू रहती हैं. ग्राहक इस दौरान एटीएम या मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सुविधाओं में किसी भी तरह की बाधा आने पर ग्राहकों को हमेशा पहले से सूचित किया जाता है.
बैंकों के लिए वार्षिक अवकाश कैलेंडर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा परक्राम्य लिखत अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रकाशित किया जाता है.