menu-icon
India Daily

अगस्त महीनें में बैंकों में छुट्टियों की भरमार, परेशानी से बचने के लिए यहां देख लें पूरी लिस्ट

अगस्त 2025 का महीना त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों से भरा हुआ रहेगा. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. कुछ राज्यों में 15 दिनों तक बैंक बंद रहने की संभावना है. ऐसे में जरूरी है कि ग्राहक पहले से अपने बैंकिंग कार्यों की योजना बना लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
BANK HOLIFAY
Courtesy: WEB

अगस्त 2025 में पूरे भारत में विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण बैंकों में 15 दिनों तक कामकाज प्रभावित रहेगा. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी जैसे त्योहार शामिल हैं. हालांकि हर राज्य में सभी छुट्टियां लागू नहीं होंगी. ग्राहकों को स्थानीय कैलेंडर देखकर पहले से तैयारी करनी चाहिए.

RBI द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार अगस्त में बैंकों की छुट्टियां तीन केटेगिरी में आती हैं. Negotiable Instruments Act के तहत छुट्टियां, Real Time Gross Settlement (RTGS) की छुट्टियां और Banks’ Closing of Accounts के तहत छुट्टियां.

अगस्त महीने की प्रमुख छुट्टियां

8 अगस्त (शुक्रवार) – रक्षा बंधन (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान आदि में)

9 अगस्त (शनिवार) – दूसरा शनिवार

15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस / पारसी नववर्ष (मुंबई, नागपुर में)

16 अगस्त (शनिवार) – पूर्वोत्तर राज्यों में जोनल अवकाश

23 अगस्त (शनिवार) – चौथा शनिवार

25 अगस्त (सोमवार) – जन्माष्टमी (कई राज्यों में)

इसके अलावा, तीज और ओणम जैसे क्षेत्रीय पर्वों पर भी स्थानीय स्तर पर बैंक बंद रह सकते हैं.

क्या सभी राज्यों में एक जैसी छुट्टियां लागू होती हैं?

भारत एक विविधताओं वाला देश है, जहां हर राज्य की अपनी सांस्कृतिक मान्यताएं और त्योहार होते हैं. उदाहरण के तौर पर, रक्षा बंधन उत्तर भारत के राज्यों – उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में छुट्टी के रूप में मनाया जाता है, लेकिन दक्षिण भारत में इस दिन बैंक खुले रह सकते हैं. इसी तरह जन्माष्टमी भी सभी जगहों पर एकसमान नहीं मनाई जाती. इसीलिए स्थानीय अवकाश की सूची पर ध्यान देना आवश्यक है.

क्या छुट्टियों में डिजिटल सेवाएं बंद रहेंगी?

छुट्टियों के दौरान भले ही बैंक की शाखाएं बंद रहें, लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, एटीएम जैसी डिजिटल सुविधाएं 24x7 उपलब्ध रहेंगी. ग्राहक पैसे ट्रांसफर करने, बैलेंस चेक करने, बिल पेमेंट करने और अन्य डिजिटल सेवाओं का लाभ बिना रुकावट के उठा सकते हैं.

छुट्टियों के दौरान बैंकिंग कैसे प्लान करें?

अगस्त में कई छुट्टियां सप्ताहांत के आसपास आ रही हैं, जिससे लंबा वीकेंड बन सकता है. ऐसे में बड़े लेन-देन छुट्टियों से पहले पूरे कर लें. चेक क्लियरेंस जैसे काम छुट्टियों से पहले निपटा लें. डिजिटल भुगतान की व्यवस्था पहले से रखें. नकद जरूरत के लिए पहले से ATM से निकासी कर लें.